सरकार भले ही सड़क मार्ग को चुस्त दुरुस्त करने में हर साल करोड़ों करोड़ रूपया खर्च करती है।और सड़क का निर्माण होता है। लेकिन सड़क की दशा दिशा सड़क बनने के एक साल बाद ज्यो का त्यो होने के साथ साथ सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते है।और आवागमन कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करने पर विवश हो जाते है। ऐसा ही मामला पोडै़याहाट हंसडीहा मुख्य मार्ग एनएच 133 गुडमेश्वरधाम स्थित सड़क पर बने कई बड़े गड्ढे जो बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है।और प्रशासन सड़क पर बने गड्ढे को अनदेखी करते हुए चुप्पी साधे हुए है। जबकि सड़क में कई बार मरम्मत कार्य किया गया है बावजूद सड़क की स्थिति कुछ दिनों के बाद इसी प्रकार सड़क पर गड्ढे बन जाते हैं। जबकि इस मार्ग होकर हर रोज हजारों हजार छोटी बड़ी वाहन की परिचालन के साथ-साथ हजारों हजार मोटरसाइकिल साइकिल लेकर लोग आवागमन करते है। और इसी मार्ग होकर जिला के वरीय अधिकारी पुलिस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी की वहान का परिचालन होता है सड़क पर बने गड्ढे का सामना करना पड़ता है। बावजूद सड़क पर बने गड्ढे पर किसी प्रकार की समाधान का पहल की ओर न जाकर अधिकारी आवाजाही जारी रखा है। जबकि इस मार्ग होकर झारखंड बंगाल बिहार बड़ी छोटी वाहन का परिचालन जारी है। इसके बाद भी इसी सड़क मार्ग होकर हजारों हजार की संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं एवं बच्चे साइकिल लेकर आवागमन किया करते हैं।और सड़क पर बने गड्ढे के कारण कई स्कूली छात्र-छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त होते देखा गया है, जो जिला प्रशासन पर सवाल खड़ी करती है।
क्या कहते हैं आवागमन कर रहे लोग
पप्पू कुमार मंडल ने कहा की सड़क पर बने गड्ढे से हर दिन सड़क दुर्घटनाएं होते देखा जा रहा है। कई सड़क दुर्घटना गढ्ढे के कारण हो चुका है। समय रहते ही प्रशासन सड़क पर बने गड्ढे का समाधान नहीं करते हैं तो आए दिन बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है।
पवन कुमार ने बताया कि सरकार एवं प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क पर इतने दिनों से बने गड्ढे पर उचित पहल नहीं की गई है। जिसके कारण आए दिन छात्र-छात्राएं स्कूली बच्चे साइकिल लेकर गिरते नजर आए हैं। अभिलंब प्रशासन इस मामले को संज्ञान में नहीं लेती है तो आए दिन बड़ी दुर्घटना का सामना प्रशासन को करनी पड़ेगी।
नवयुवकों की गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले के धोलका में सड़क दुर्घटना में निधन होने से गांव में शोक की लहर दौड़ी
22/05/2025
तेज रफ्तार वाहन ने दुपहिया को मारी टक्कर जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा
22/05/2025
फैमिली आईडी में दर्ज करवाई थी कम आय, जांच में किसी के पास मिली दुकान, किसी के पास बड़ा मकान
22/05/2025
ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में निकला तिरंगा यात्रा
22/05/2025
साथी अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तर पर कवायद तेज
22/05/2025
कुंडी टोल टैक्स को लेकर पांसे ने खोला मोर्चा करेंगे विरोध प्रदर्शन जनता का मिल रहा समर्थन
22/05/2025
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए 7 महीने से ग्राम पंचायत कार्यालय का चक्कर काट रहा है बिन मां बाप की बच्ची
22/05/2025
भाजपा ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर में निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा
22/05/2025
भारतीय वन सेवा मे चयन के बाद आईएफएस अधिकारी बनकर प्रथम बार अपने गृह नगर पहुंचे थे आमिर नौशाद बुजुर्गो ने सर पर हाथ रखकर तो युवाओं ने फूल बरसाकर किया स्वागत*
22/05/2025
डीडवाना शहर में ई-मित्र केन्द्रों का निरीक्षण
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!