A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

पोडै़याहाट मे एनएच 133 मुख्य मार्ग पर बना गड्ढा दे रहा है हादसे को आमंत्रण

प्रखंड प्रशासन की अनदेखी 

झारखंड / गोड्डा
——————–

पोड़ैयाहाट मार्ग में गड्ढा से बच कर जाता वाहन
पोडै़याहाट :
सरकार भले ही सड़क मार्ग को चुस्त दुरुस्त करने में हर साल करोड़ों करोड़ रूपया खर्च करती है।और सड़क का निर्माण होता है। लेकिन सड़क की दशा दिशा सड़क बनने के एक साल बाद ज्यो का त्यो होने के साथ साथ सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते है।और आवागमन कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करने पर विवश हो जाते है। ऐसा ही मामला पोडै़याहाट हंसडीहा मुख्य मार्ग एनएच 133 गुडमेश्वरधाम स्थित सड़क पर बने कई बड़े गड्ढे जो बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है।और प्रशासन सड़क पर बने गड्ढे को अनदेखी करते हुए चुप्पी साधे हुए है। जबकि सड़क में कई बार मरम्मत कार्य किया गया  है बावजूद सड़क की स्थिति कुछ दिनों के बाद इसी प्रकार सड़क पर गड्ढे बन जाते हैं। जबकि इस मार्ग होकर हर रोज हजारों हजार छोटी बड़ी वाहन की परिचालन के साथ-साथ हजारों हजार मोटरसाइकिल साइकिल लेकर लोग आवागमन करते है। और इसी मार्ग होकर जिला के वरीय अधिकारी पुलिस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी की वहान का परिचालन होता है सड़क पर बने गड्ढे का सामना करना पड़ता है। बावजूद सड़क पर बने गड्ढे पर किसी प्रकार की समाधान का पहल की ओर न जाकर अधिकारी आवाजाही जारी रखा है। जबकि इस मार्ग होकर झारखंड बंगाल बिहार बड़ी छोटी वाहन का परिचालन जारी है। इसके बाद भी इसी सड़क मार्ग होकर हजारों हजार की संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं एवं बच्चे साइकिल लेकर आवागमन किया करते हैं।और सड़क पर बने गड्ढे के कारण कई स्कूली छात्र-छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त होते देखा गया है, जो जिला प्रशासन पर सवाल खड़ी करती है।
   क्या कहते हैं आवागमन कर रहे लोग
पप्पू कुमार मंडल ने कहा की सड़क पर बने गड्ढे से हर दिन सड़क दुर्घटनाएं होते देखा जा रहा है। कई सड़क दुर्घटना गढ्ढे के कारण हो चुका है। समय रहते ही प्रशासन सड़क पर बने गड्ढे का समाधान नहीं करते हैं तो आए दिन बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है।
पवन कुमार ने बताया कि सरकार एवं प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क पर इतने दिनों से बने गड्ढे पर उचित पहल नहीं की गई है। जिसके कारण आए दिन छात्र-छात्राएं स्कूली बच्चे साइकिल लेकर गिरते नजर आए हैं। अभिलंब प्रशासन इस मामले को संज्ञान में नहीं लेती है तो आए दिन बड़ी दुर्घटना का सामना प्रशासन को करनी पड़ेगी।
Back to top button
error: Content is protected !!