A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

प्रेस नोट *एक परींडा मेरा भी अभियान के तहत बेजूबानो के लिए परीडें बांधकर किया शुभारंभ* सवाई माधोपुर | आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफीसर अशोक मीणा के जन्मदिन एवं पर्यावरण प्रेमी राजेश सैनी की वैजवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबानो के लिए परिंडे बांधे गए । ग्रुप के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर जिला कारागृह परिसर में पेड़ों पर भीषण गर्मी में परिंदों के लिए मिट्टी से निर्मित परिंडे बांधकर उनमें पानी भरा गया। ग्रुप के संरक्षक आर्टिस्ट विनोद कुमावत ने बताया कि पक्षियों के लिए प्रतिवर्ष परिंडे बांधे जाते हैं इस बार भी विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधकर उनमें दाना पानी डालने का संकल्प लिया है साथ ही लोगों को भी संदेश दिया कि सभी बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा के लिए आगे आए साथ ही इन परिंदों को भी जीवित रखने के लिए अपने आस पास परीडें बांधकर उनमें दाना पानी की व्यवस्था करें और नियमित स्वच्छ जल भरें। ग्रुप के सदस्य अशोक कुमार मीणा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जेल ने बताया कि पर्यावरण के साथ ही मानव जाति के लिए भी इन बेजुबान परिंदों का जिंदा रहना जरूरी है। इससे प्रकृति का संतुलन और पर्यावरण संरक्षण बना रहता है। इस अवसर पर महबूब खानं, व पुलिसकर्मी पर्यावरण प्रेमियों की भागीदारी रही।

प्रेस नोट
*एक परींडा मेरा भी अभियान के तहत बेजूबानो के लिए परीडें बांधकर किया शुभारंभ*
सवाई माधोपुर | आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफीसर अशोक मीणा के जन्मदिन एवं पर्यावरण प्रेमी राजेश सैनी की वैजवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबानो के लिए परिंडे बांधे गए ।
ग्रुप के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर जिला कारागृह परिसर में पेड़ों पर भीषण गर्मी में परिंदों के लिए मिट्टी से निर्मित परिंडे बांधकर उनमें पानी भरा गया।
ग्रुप के संरक्षक आर्टिस्ट विनोद कुमावत ने बताया कि पक्षियों के लिए प्रतिवर्ष परिंडे बांधे जाते हैं इस बार भी विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधकर उनमें दाना पानी डालने का संकल्प लिया है साथ ही लोगों को भी संदेश दिया कि सभी बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा के लिए आगे आए साथ ही इन परिंदों को भी जीवित रखने के लिए अपने आस पास परीडें बांधकर उनमें दाना पानी की व्यवस्था करें और नियमित स्वच्छ जल भरें। ग्रुप के सदस्य अशोक कुमार मीणा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जेल ने बताया कि पर्यावरण के साथ ही मानव जाति के लिए भी इन बेजुबान परिंदों का जिंदा रहना जरूरी है। इससे प्रकृति का संतुलन और पर्यावरण संरक्षण बना रहता है। इस अवसर पर महबूब खानं, व पुलिसकर्मी पर्यावरण प्रेमियों की भागीदारी रही।
प्रेस नोट
*एक परींडा मेरा भी अभियान के तहत बेजूबानो के लिए परीडें बांधकर किया शुभारंभ*
सवाई माधोपुर | आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफीसर अशोक मीणा के जन्मदिन एवं पर्यावरण प्रेमी राजेश सैनी की वैजवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबानो के लिए परिंडे बांधे गए ।
ग्रुप के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर जिला कारागृह परिसर में पेड़ों पर भीषण गर्मी में परिंदों के लिए मिट्टी से निर्मित परिंडे बांधकर उनमें पानी भरा गया।
ग्रुप के संरक्षक आर्टिस्ट विनोद कुमावत ने बताया कि पक्षियों के लिए प्रतिवर्ष परिंडे बांधे जाते हैं इस बार भी विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधकर उनमें दाना पानी डालने का संकल्प लिया है साथ ही लोगों को भी संदेश दिया कि सभी बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा के लिए आगे आए साथ ही इन परिंदों को भी जीवित रखने के लिए अपने आस पास परीडें बांधकर उनमें दाना पानी की व्यवस्था करें और नियमित स्वच्छ जल भरें। ग्रुप के सदस्य अशोक कुमार मीणा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जेल ने बताया कि पर्यावरण के साथ ही मानव जाति के लिए भी इन बेजुबान परिंदों का जिंदा रहना जरूरी है। इससे प्रकृति का संतुलन और पर्यावरण संरक्षण बना रहता है। इस अवसर पर महबूब खानं, व पुलिसकर्मी पर्यावरण प्रेमियों की भागीदारी रही।

प्रेस नोट
एक परींडा मेरा भी अभियान के तहत बेजूबानो के लिए परीडें बांधकर किया शुभारंभ
सवाई माधोपुर | आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफीसर अशोक मीणा के जन्मदिन एवं पर्यावरण प्रेमी राजेश सैनी की वैजवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबानो के लिए परिंडे बांधे गए ।
ग्रुप के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर जिला कारागृह परिसर में पेड़ों पर भीषण गर्मी में परिंदों के लिए मिट्टी से निर्मित परिंडे बांधकर उनमें पानी भरा गया।
ग्रुप के संरक्षक आर्टिस्ट विनोद कुमावत ने बताया कि पक्षियों के लिए प्रतिवर्ष परिंडे बांधे जाते हैं इस बार भी विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधकर उनमें दाना पानी डालने का संकल्प लिया है साथ ही लोगों को भी संदेश दिया कि सभी बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा के लिए आगे आए साथ ही इन परिंदों को भी जीवित रखने के लिए अपने आस पास परीडें बांधकर उनमें दाना पानी की व्यवस्था करें और नियमित स्वच्छ जल भरें। ग्रुप के सदस्य अशोक कुमार मीणा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जेल ने बताया कि पर्यावरण के साथ ही मानव जाति के लिए भी इन बेजुबान परिंदों का जिंदा रहना जरूरी है। इससे प्रकृति का संतुलन और पर्यावरण संरक्षण बना रहता है। इस अवसर पर महबूब खानं, व पुलिसकर्मी पर्यावरण प्रेमियों की भागीदारी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!