
डीडवाना-कुचामन, 22 मई।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर श्री सेन ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति,हर घर जल के तहत घरेलू कनेक्शन की स्थिति,परियोजना पैकेजवार कार्य एवं ग्राम जल समितियों की स्थिति सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री सेन ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष रहे गांवों में पेयजल कनेक्शन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गांवों में क्रियाशील हर घर नल कनेक्शनों की जांच कर अवैध नल कनेक्शन के विरुद्ध कारवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गांवों में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर उनको क्रियाशील करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश गुप्ता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील मानवताल परियोजना के अभियंता मुकेश गर्ग, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।