
गया, 18 मार्च 2025, गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। गया ज़िला सूखाग्रस्त एवं पहाड़ो से घिरा हुआ ज़िला है। ज़िले में छुटे हुए टोलो में बड़े पैमाने पर योजना शुरू होने वाला है ताकि गर्मी में उन टोलो के लोगो को पेयजलापूर्ति मिल सके। गया ज़िले में छुटे हुए टोलो में पंचायती राज विभाग अधिन के 1403 योजना एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अधीन 398 योजना को शुरू किया जा रहा है।
वजीरगंज में 69 योजना, टनकुप्पा में 85 योजना, मोहरा में 45 योजना, बेला में 62 योजना, परैया में 23 योजना, नगर में 29 योजना, मानपुर में 21 योजना, खिजरसराय में 42 योजना, बथानी में 25 योजना, अतरी में 23 योजना, टिकारी में 30 योजना, कोच में 37 योजना एवं बोधगया में 47 योजना में कार्य शुरू की जा रही है।
इसी प्रकार गुरारू में 50 योजना, फतेहपुर में 57 योजना, मोहनपुर में 118 योजना, बाराचट्टी में 70 योजना, बाके बाजार में 76 योजना, गुरुआ में 61 योजना, आमस में 25 योजना, इमामगंज में 135 योजना, डुमरिया में 142 योजना, शेरघाटी में 50 योजना एवं डोभी में 69 योजना का कार्य प्रारंभ की जा रही है।
विदित हो कि इन नल जल योजना कार्य, संबंधित प्रखंड के छुटे हुए टोलो में करवाया जा रहा है, ताकि इस गर्मी में उन टोलो को जलापूर्ति मिल सके।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा है कि नल जल योजना के काम के साथ साथ बोरींग के समीप स्टैंड पोस्ट लगाते हुए 5-5 नल टैप भी लगाए ताकि लोगो को तत्काल पेयजल का लाभ भी दिया जा सके।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़