
छापेमारी कर 40 किलो मीट एक गिरप्तार,सात पर, केस
भोजपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह अवैध पशु कटान करने.वालों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें मुखबिर की.सूचना पर थाना पुलिस ने ताजपुर माफी के पास रसलपुर.नगला में छापे.मारी कर करीब पांच कुंतल 40 किलो मीट और.खाल सहित काटने के उपकरण आदि जब्त कर लिए। पुलिसने जीशान, जफर, अली, अजीम, कलुआ, रिजवान, फहीम,निवासी.गण भूड़े का चौराहा, मीना मस्जिद, बकरी का हाता,गलशहीद, मुरादाबाद के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के.तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।