
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,18 मार्च 2025// सरसीवा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झुमका के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली, यह मामला आज दिनांक 16.03.2025 को सुबह बताए जा रहा है मृतक का नाम प्रीतम निषाद ग्राम डूरुमगढ़ उम्र 40 साल बताया जा है कुछ दिनों पहले प्रीतम निषाद तहसीलदार का कार ड्राइवर का काम करता था, ग्रामीणों का कहना है कि यह सुबह हाइ स्कूल के पास बैठा हुआ था, फिर कुछ समय बाद करीबन 10 बजे के आसपास प्रीतम निषाद गौठान के आसपास चित पड़ा मिला, झुमका व आसपास के गांव देखने के लिए भीड इकट्ठे हो गए, परिजनों का कहना है कि प्रीतम निषाद दो – तीन दिनों से लापता था घर नहीं आया था, और बताया प्रीतम निषाद कर्ज में भी डूबा हुआ था जैसे ही सरपंच व ग्रामीणों को जानकारी मिला तो थाना सरसिवा को जानकारी दिया गया फिलहाल शव को मर्ग कायम कर पी एम के लिए भेज दिया गया है, और सरसीवा पुलिस जांच में जुट गई है