
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,18 मार्च 2025//सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम गिरहुलपाली के प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में हरिश रामपाल निराला ने स्कूल के बच्चों को पेन वितरण किया ,और उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना किया और सभी बच्चों को परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने अच्छे से मन लगा कर पड़ने के लिए कहा।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पांचवी और आठवीं के परीक्षा को इस वर्ष बोर्ड कर दिया है 17 मार्च से पांचवी और18 मार्च से आठवीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गया है हरिश रामपाल निराला ने स्कूल के सभी बच्चों को पेन वितरण किये है साथ ही स्कूल स्टाफ शिक्षकगण भी उपस्थित रहे