
आधुनिक समय के अनुसार छिंदवाड़ा जैसे जिले विकास की गति के अनुसार चल रहे हैं आपको बताते चले हैं कि छिंदवाड़ा का स्वरूप पूर्व के छिंदवाड़ा से कई गुना परिवर्तन एवं विकास की ओर बिक चुका है आधुनिक समय के में छिंदवाड़ा में मल्टीनेशनल कर शोरूम तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल फैसिलिटी उपलब्ध है साथ ही बड़े-बड़े शॉपिंग जोन का निर्माण हो चुका है और कुछ लगने के प्रोजेक्ट है स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो छिंदवाड़ा में आधुनिक मशीनीकरण युक्त चिकित्सा प्रणाली में सुधार देखने को मिला है के साथ शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए कोचिंग संस्थान छिंदवाड़ा में आ चुकी है और आने की है जिससे कि छिंदवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले स्थानीय लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो रही है आपको बताते चले छिंदवाड़ा में थे कारण होटल देव होटल अकॉर्ड इंटरनेशनल होटल इसके साथ-साथ शॉपिंग जोन टीवी मॉल रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा रिलायंस शॉपिंग जोन आदि प्रमुख है कर डॉलर की बात करें तो अशोक लीलैंड टाटा मोटर्स हुंडई एमजी कई कार डीलर शोरूम छिंदवाड़ा में खुल गए हैं कर 100 किलो की संख्या बढ़ते हुए देखते हुए उसके साथ-साथ टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल वर्क करो को रोजगार मिल रहा है अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग संस्थान धीरे-धीरे छिंदवाड़ा में अपना व्यापार सेवाएं दे रही है ।।।
विभिन्न सामाजिक संगठन अपने-अपने स्तर में राजनेता एवं उच्च अधिकारी को छिंदवाड़ा डेवलप करने के लिए अपने-अपने मार्गदर्शन देते हैं रेल कनेक्टिविटी की बात करें तो छिंदवाड़ा में रेल कनेक्टिविटी अच्छी है कुछ लंबी दूरी की सीधी ट्रेन छिंदवाड़ा से चलने आने की