
छिंदवाड़ा दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कानन जंगल में लगे आधा दर्जन से ज्यादा गांव जो की बेंच पार्क की सीमा से जुड़े हुए हैं इनमें बाघिन का मूवमेंट के लोग दहशत में है ग्रामीणों की माने तो पिछले दो वहां से भी ज्यादा समय में बाग इन गांव में आसपास है मवेशी का शिकार कर रहे हैं
बफर जोन से लगे हुए आधा दर्जन से ज्यादा गांव में पिछले दो माह से भाग का मूवमेंट बना हुआ है मवेशियों का शिकार किया जा रहा है कोडाई में दो बाघों ने मिलकर इससे रहवासी खेतों में काम करने वाले किस दर का माहौल बना है वन विभाग की टीम जाती है और चली आती है लेकिन बाग को पकड़ने के लिए कोई योजना नहीं बना रही है यह कहना है ग्रामीण खेड़ी खुर्द के प्रवासी का रेंजर सोशल के अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम को सूचना मिलने के बाद लगातार टीम मौके पर पहुंच रही है रात में टीम ने गलती जारी की है महाराष्ट्र पांच पर की सीमा और एमपी बेंच पर की सीमा होने के कारण यहां पर मोमेंट रहता है लगातार ग्रामीणों को समझाइए दी जा रही है
आवास निर्माण नहीं करने पर हितग्राही पर दर्ज होगी फिर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि लेने के बाद में निर्माण नहीं करने पर कमिश्नर नगर निगम में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया है मामला वार्ड क्रमांक 16 का है 2022 में नगर निगम द्वाराप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए ₹100000 की राशि रितेश सिंह चौधरी और नितेश सिंह चौधरी को दी थी लेकिन हितग्राहियों में मकान निर्माण नहीं किया नोटिस जारी होने के बाद भी राशि जागो निगम में वापस नहीं की सोमवार को कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय ने दोनों हितग्राही के विरोध फिर पंजीकृत करने के आदेश नगर निगम के सब इंजीनियर को दिया है
रिजल्ट में छात्रों ने भाई हमारी बड़ी नवमी में 66 और 11वीं में 87 फीट से भी उत्तीर्ण विद्यार्थी