
सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं से संबंधित अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक से क्रमवार मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनता दरबार में भूमि विवाद, शिक्षा, पेयजल, परिवहन और आवास से जुड़ी विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुईं। राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों—विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया और केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया—द्वारा नामांकन प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत पर उपायुक्त ने आवश्यक जांच एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शिव नगर कॉलोनी, छोटा गम्हरिया में पेयजल संकट के समाधान हेतु प्रत्येक घर को नल-जल योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, कुकरू प्रखंड के बेरासी शिरूम टोला छातरडीह में कल्याण विभाग द्वारा बनाए जा रहे धूमकुड़िया भवन निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वहीं, सरायकेला-पूरी (उड़ीसा) बस परमिट का उल्लंघन कर जमशेदपुर से वाहन संचालन की शिकायत पर उपायुक्त ने परिवहन विभाग को या तो परमिट स्थल से वाहन संचालन सुनिश्चित करने या परमिट रद्द करने के निर्देश दिए।
अबुआ आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। प्राप्त आवेदनों में से कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि अन्य मामलों में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है और साप्ताहिक जनता दरबार के माध्यम से आमजन की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा।