A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉलोअप दो दिवसीय शिविर का आयोजन

फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉलोअप दो दिवसीय शिविर का आयोजन
पाली रोहट उपखंड क्षेत्र गाजन गढ़ में फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिवसीय का आयोजन किया गया। एसडीएम पुरण कुमार सैनी ने बताया कि शिविर समस्त पंचायतों के राजस्व ग्राम मोरीया, चाटेलाव, साजी, लालकी, गढवाड़ा,आटन, कुलथाना, चेण्डा, खुटाणी, राणा खुडावास ,बिंजा, ढुढली ,काला पिपलिया की ढाणी, कानावास ,भाकरी वाला, धोलेरिया शासन, मांडावास ,डूंगरपुर, पांचपदरिया, मुकनपुरा, गाजनगढ़ में सार्वजनिक स्थान पर आयोजन किए गए। गाजनगढ़ में कैंप प्रभारी विक्रम सिंह, पटवारी अनोप सिंह भाटी ने बताया की। 52 ई केवाईसी, 60 पीएम किसान आईडी ,47 फार्मर सत्यापन किए गए। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी श्याम सिंह बिश्नोई, खारड़ा जीएसएस व्यवस्थापक ओम सिंह भाटी, खारड़ा जीएसएस सदस्य भंवरलाल पटेल, शायरी देवी, वक्ताराम, जीवाराम ,दीपाराम जीएसएस उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, वार्ड पंच भाना राम, नेनाराम भूरिया, सवाराम , शिवाराम सोलंकी, भाजपा नेता देदाराम पटेल सहित कई किसान मौजूद रहे।

oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
Back to top button
error: Content is protected !!