ग्राम मुगली में हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी MPL क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 32 टीम ने अपना प्रदर्शन किया जिसमें से दो टीम फाइनल में पहुंची रंग पंचमी के दिन 19/03/2025 को जिसका फाइनल मैच खेला गया जिसमें मुगली और लीमारूवा के मध्य फाइनल मैच का महा मुकाबला खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए मुगली की टीम ने 101 रन का लक्ष्य दिया वही लीमारूवा ने अपनी पारी में7 ओवर 3 गेंद मैं जीत हासिल की और 20000 का फर्स्ट नाम और साथी ट्रॉफी के विनर बने वही मैन ऑफ़ द सीरीज प्रियांश प्रजापति रहे मैन ऑफ द मैच विशाल
मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश मरावी जी , जनपद सदस्य अनीता पद्रो जी , नाकाबल जनपद सदस्य भागवत भांवरें,ग्राम मुगली सरपंच मीना भारतीय ,उप सरपंच गिरधारी लाल भांवरें एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे और फाइनल मैच का समापन किया गया

2,507 Less than a minute