[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगरमध्यप्रदेशशाजापुरसुसनेर

सांकेतिक जेसीबी, डंपर लेकर कांग्रेस पार्षदो ने नगर परिषद में किया प्रदर्शन

भ्रष्टाचार, अव्यवस्थाओं व कार्यप्रणाली से नाराज पार्षदो ने व्यापक सम्मेलन का किया विरोध

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सुसनेर। भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाओं से घिरी सुसनेर नगर परिषद में गुरुवार को कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया। नगर परिषद में आयोजित विशेष व्यापक सम्मेलन का कांग्रेस पार्षदों ने विरोध कर दिया। नगर परिषद की कार्यप्रणाली से आक्रोशित पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में ही सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए सीएमओ ओपी नागर को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान पार्षदों ने सांकेतिक जेसीबी, मुरम डम्पर के साथ हाथो में भ्रष्टाचार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाज़ी करते हुए धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन में जेसीबी मुरम के बिल भुगतान को लेकर पार्षदों ने विरोध दर्ज किया पार्षदों का कहना था कि नगर परिषद ने 10 लाख के मुरम चूरी का भुगतान किया है क्या एक बारिश में 10 लाख का मुरम चूरी नगर के विभिन्न वार्डो में डल गई अगर डली तो कहा डली परिषद के विशेष व्यापक सम्मेलन के प्रस्तावो मे बजट 2024-25 जो अति महत्व पूर्ण है जिस पर विचार किया जाए बाकी सम्मस्त अन्य प्रस्तावो एंव विषयो पर हम परिषद के सदस्यगण न तो चर्चा करेगे और नहीं किसी प्रकार विचार करेंगे। क्योकि आपके व आपके अधिनस्थ कर्मचारीयो द्वारा नगर परिषद कार्यालय एंव नगरीय क्षेत्र में काई भी जानकारी सदस्यगणो को नही दी जाती है और मनमर्जी एंव पक्षपात पूर्ण तरीके से एंव जानकारी छुपा कर कार्य किया जाता है। नगर परिषद का संचालन आपके एवं आपके अधिनस्थ कर्मचारीयो के द्वारा मनमर्जी एंव असवैधानीक रूप से लगातार किया जा रहा है। सिर्फ बैठको मे बुलाकर हमारे हस्ताक्षर कराकर औपचारीकता पूर्ण कर ली जाती है। हम सदस्यो द्वारा बार-बार निवेदन करने पर भी आपकी एंव आपके अधिनस्थ कर्मचारीयो कि कार्य प्रणाली मे कोई अतंर नही आ रहा है। जिसके कारण हम सदस्यगण ठगा एंव उपेक्षीत महसुस कर रहे है। 

इन मुद्दो पर पार्षदो ने उठाई आवाज

 

विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, कांग्रेस पार्षद नईम अहमद मेव, तब्बसुम खान, राकेश कानुडिया, इबादुलल्ला खान, कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री दीपक राठौर ने बताया कि नगर में साफ-सफाई की समस्या जगह जगह शिकायत के बाद भी सफाई नहीं हो रही है, प्रकाश व्यवस्था की समस्या एंव पर्याप्त मात्रा मे जल होते हुए भी जल वितरण कि अव्यवस्था नगर में 1 साल से नए नल कनेक्शन परिषद द्वारा नहीं दिए जा रहे है, कर्मचारीयो की एवजी प्रणाली व्यवस्था को पूर्ण रूप से बंद करना, नगर मे स्थाई अतिक्रमण बढना, सामाग्री क्रय करने एवं निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा हैं। जिसके कारण आमजन परेशान हो रहा है। नगर परिषद संस्था अपने सेवा के मूल उदेश्य से भटक कर व्यवसायकरण का कार्य कर रही है। नगर परिषद की उक्त कार्य प्रणाली से हम सदस्यो की सामाजिक एव राजनैतिक छवि आमज़नो मे धुमील हो रही है। उक्त स्थिति को देखते हुए अन्य प्रस्तावो पर विचार किया जाना सम्भव नहीं है।

नगर परिषद में अव्यवस्थाओ को लेकर हमारे द्वारा बजट प्रस्ताव को छोड़कर व्यापक सम्मेलन के सभी बिंदुओं पर चर्चा करने से मना कर दिया है। सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सीएमओं को ज्ञापन दिया है। 

 राणा चितरंजन सिंह 

विधायक प्रतिनिधि सुसनेर

नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं के चलते हुए कांग्रेस पार्षदों द्वारा विरोध व्यापक सम्मेलन का विरोध किया है। धरना देकर ज्ञापन सौपा है। अगर व्यवस्थाओं में सुधार नही होता है तो नगर हित मे कांग्रेस अप्रैल माह में उग्र आंदोलन करेंगी।

 नईम अहमद मेव

पार्षद नगर परिषद सुसनेर

नगर परिषद द्वारा मेला आयोजित करने के सम्बंध में कोई ठहराव प्रस्ताव नही हुआ है। मेले को लेकर आगामी बैठक में चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।

ओ. पी नागर

सीएमओ नगर परिषद सुसनेर

वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,

7415389901

[yop_poll id="10"]

DEEPAK Rathore

हमारी खबर आपका विश्वास
Back to top button
error: Content is protected !!