
ओर
प्रेस विज्ञप्ति
*जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई सम्पन्न।**सभी राजनैतिक दल बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति करते हुए सूची करायें उपलब्ध-जिला निर्वाचन अधिकारी*
आगरा.20.03.2025/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई।
बैठक में बताया गया कि दिनांक 19 मार्च 2025 को निर्वाचक नामावली में विद्यमान जनपद की सभी विधानसभाओं में कुल 35 लाख 74 हजार 86 मतदाता हैं, जिसमें 19 लाख 32 हजार 368 पुरूष, 16 लाख 41 हजार 593 महिला तथा 125 अन्य (ट्रांसजेंडर) मतदाता हैं तथा एक हजार पुरूषों के सापेक्ष 850 महिलायें हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पूर्ण वर्ष में 04 अर्हता तिथियां निर्धारित की गई हैं जो कि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर हैं। पुनरीक्षण अवधि में प्रत्येक सप्ताह प्राप्त दावे और आपत्तियों की सूची सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराते हुए वेबसाइट ंagra.nic.in पर भी अपलोड की गई हैं।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा सभी राजनैतिक दलों से बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति करते हुए सूची उपलब्ध कराने की अपील की और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त अर्हता धारक नागरिकों को निर्वाचक नामावली में पंजीकृत कराने तथा निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कराये जाने हेतु बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) की सक्रिय भूमिका होती है तथा बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) को भी सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि एक बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) द्वारा एक बार में 10 फार्म तथा पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म समस्त प्रपत्रों के साथ जमा कराये जा सकते हैं।
बैठक में 87-आगरा कैन्टोनमेंट (अ०जा०), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर एवं 90-आगरा ग्रामीण (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ईआरओ द्वारा दिनांक 11-03-2025 को समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की आयोजित बैठक में श्री सिद्वार्थ चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी द्वारा कहा गया कि बी०एल०ए० एवं बी०एल०ओ० के मध्य सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र में आ रही मतदाता सूची के पुनरीक्षण में समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। उक्त के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में डुप्लिकेट, डबल नाम, आदि को हटाने के लिए डीएससी/पीएससी फिल्टर का प्रयोग किया जाता है, जिसके माध्यम से प्राप्त नामों का ईआरओ/बीएलओ के माध्यम से जांच कर सही प्रविष्टियां अंकित की जाती हैं।
बैठक में 92-खेरागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ईआरओ द्वारा दिनांक 11-03-2025 को समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की आयोजित बैठक में श्री होतम सिंह सिकरवार, प्रतिनिधि, भाजपा, द्वारा सुझाव दिया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बाहर नौकरी/मजदूरी करने गये हैं, उन्हें मतदान के समय जहाँ नौकरी मजदूरी कर रहे हैं वही उन्हे मतदान करने की व्यवस्था की जाये। उक्त के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को अपने निकटवर्ती बूथ में अपना नाम अंकित कराने हेतु फार्म-8 की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम अपने निकटवर्ती बूथ की निर्वाचक नामावली में अंकित करा सकता है। यह प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट व एंड्रायड एप के माध्यम से भी की जा सकती है।
बैठक में महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री राजकुमार गुप्ता, जिला महामंत्री श्री शिव कुमार, सपा शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रतिनिधि श्री अनिल विधौलिया, जिला कोषाध्यक्ष बहुजन समाज पाटी श्री हाजी करीमउद्दीन, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया प्रतिनिधि श्री रामनाथ शर्मा, अपना दल (सोने लाल) जिलाध्यक्ष श्री विजय कुमार चौरसिया, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अनूप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री वेद सिंह चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो0 शबाहत, वरिष्ठ सहायक श्री श्याम चावला, कम्प्यूटर सहायक श्री सुमित भारद्वाज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।