
महेश्वर (खरगोन)। वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महेश्वर के वृद्धाश्रम में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य मार्गदर्शन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अखिलेश जोशी का रहा।
शिविर में जिला न्यायाधीश मंडलेश्वर श्री सुजीत कुमार सिंह ने वरिष्ठजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों ने समाज को अपनी सेवाएं समर्पित की हैं, अब समाज का उत्तरदायित्व बनता है कि वह उनका सम्मान करे और उनकी सेवा में तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को वरिष्ठों से सीख लेकर उनके अनुभवों से लाभ उठाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को ‘वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007’ के अंतर्गत मिलने वाले कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तहसील विधिक सेवा समिति महेश्वर के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
शिविर में पेरालीगल वॉलंटियर जोजू एम.आर., वृद्धाश्रम के प्रभारी जगदीश रंसोरे एवं अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहe