

श्रवण साहू,कुरूद. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर लौटने का निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी द्वारा जारी किया गया है। अल्टीमेटम मिलने के बाद शासकीयकरण की आश में बैठे पंचायत सचिवों ने जनपद पंचायत परिसर के भीतर आदेश के प्रतियों की होली जलाई। विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
निर्देश का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी
बता दें कि शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव 18 मार्च मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिससे ग्रामीण अंचलों में पंचायत से संबंधित कामकाज प्रभावित हो रहा हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर पंचायत संचालनालय ने जिला पंचायत सीईओ को एक पत्र लिखा है। सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सीईओ को पत्र जारी कर हड़ताली सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने का निर्देश दिया है। निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशात्मक कार्यवाही करने कहा गया है। इस निर्देश से पंचायत सचिवों में रोष है।

शासकीयकरण होने तक डटे रहेंगे : पंचायत सचिव
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने कहा कि वे लंबे समय से छग सरकार से शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इसलिए मजबूर होकर हड़ताल पर बैठना पड़ा। काम पर लौटने का तुगलकी फरमान जारी कर सरकार सचिवों को डराना चाहती है लेकिन हम सब मांग पूरी होते तक डटे रहेंगे। आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा। आगामी समय में भूख हड़ताल और आमरण अनशन कर हक की लड़ाई जारी रहेगी।
इस दौरान संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर, सचिव वेदप्रकाश साहू, उपाध्यक्षगण सुदर्शन साहू, कन्हैया देवांगन, शीला साहू, तामेश्वर साहू, रेखराम साहू, गीतेश्वर साहू, शेखूराम साहू, चम्पेश्वर साहू, राधाकृष्णन साहू, विशालराम नगारची, लुकेश साहू, सुरेंद्र साहू, दिनेश निषाद, तामेश्वर साहू, तेजराम अंसारी, जागेश्वर बैस, टोकेश्वर बैस, नरेंद्र साहू, महावीर प्रसाद, पुष्पा साहू, हिरेश्वरी चन्द्राकर, कन्या बघेल, माधुरी साहू, युवराज साहू, दुकालु दीवान, डेरहूराम यान, नारायण साहू, तोरण वर्मा, प्रेमलाल साहू, चन्द्रकुमार बंजारे, भारतलाल सिन्हा, तुलाराम साहू, मनीष सिन्हा, गेंदलाल, लालाराम तारक, कृष्ण कुमार साहू, हीरासिंग ठाकुर, मोहनीश देवदास, देवाराम साहू, महेश साहू, महेन्द्र साहू, प्रेमसिंग आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.