
सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन की सूरत मार्च तक बदल जाएगी। अमृत भारत में चयनित रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन हो रहा है। वह अगलेमहीने तक नए लुक और तमाम प्रकार की सुविधाओं से लैस नजरआएगी।काफी हृद तक काम पूरा होने की कगार
पर पहुंच गया है। रेलवे स्टेशन के पुराने मुख्यगेट को तोड़ कर
उसके स्थान पर दो नए गेटों की तामीर का काम चल रहा है।
परिसर में सुलभ शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था हो रही है। बुकिंग
ऑफिस को तोड़ कर उसे नए सिरे से बनाया जा रहा है। यात्रियों
का प्रतीक्षालय आधुनिकता से लैस होगा। प्लेटफार्म पर एवक्सलेटरलगेगा, जिससे आवागमन में आसानी हो जाएगी। प्लेट फार्म की
पुरानी इंटरलाकिंग को तोड़ का उसे नए सिरे से बनाया जा रहा है।
सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच इंडीकेटर नहीं
लगा था इससे कौन सी बोगी कहां लगेगी यात्रा करने वालों को
पता नहीं होता था। ट्रेन आने पर भगदड़ सी मच जाती थी। कोच
इंडीकेटर लग जाने पर यात्री पहले से वहां मौजूद रहेंगे। वह भाग
दौड़ से बच सकेंगे।