जैसलमेरताज़ा खबरराजस्थान

जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया विशेष आॅपरेशन, 49 पुलिस टीमों का किया गठन,

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देषन में, जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया विशेष आॅपरेशन, 49 पुलिस टीमों का किया गठन, 175 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपराधियों के निवास स्थान पर दी गई दबीशें

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देषन में, जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया विशेष आॅपरेशन, 49 पुलिस टीमों का किया गठन, 175 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपराधियों के निवास स्थान पर दी गई दबीशें

कोजराज परिहार की रिपोर्ट 

ज्ञात रहे कि श्रीमान् अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा के पर्यवेक्षण, श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान एरिया डाॅमिनेन्स के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार, राकेश कुमार राजोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर व गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में समस्त वृताधिकारियों एवं समस्त थानाधिकारीयों को विशेष अभियान एरिया डाॅमिनेन्स की सफलता एवं सफलतम क्रियान्वति के लिए निर्देश दिये गये। उक्त आॅपरेशन की पूरी माॅनिटरिंग जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान स्वयं करते रहे एवं पल पल की जानकारी पुलिस अधिकारियों से लेते रहे।

01. निर्देशो की पालना में जिला जैसलमेर में दिनांक 06.02.2024 व 07.02.2024 को 49 पुलिस टीमों का गठन किया जाकर 175 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा 247 स्थानों पर अपराधियों के निवास स्थान पर अलग अलग समय में पुलिस टीमों द्वारा अकस्मात दबिशें दी गई।

02. आॅपरेशन के तहत 05 स्थायी वांरटी, 79 गिरफतारी वांरटीयों एवं प्रकरणों में मतलुब 24 अपराधियों को गिरफतार कर 03 ईनामी अपराधियों को गिरफतार किया गया। इस प्रकार उक्त विशेष अभियान एरिया डाॅमिनेन्स के तहत कुल 111 अपराधियों को गिरफतार किया गया।

इसके अतिरिक्त भी पुलिस टीमों द्वारा लगातार वांछित अपराधियों/स्थायी वारंटीयों की मशकन पर दबिशे दी जाकर एवं सरगर्मी से तलाश जारी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!