
स्वच्छता रैली का आयोजन हुआ
कोजराज परिहार की रिपोर्ट जैसलमेर
जैसलमेर,8 फरवरी।स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने और आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर परिषद् द्वारा नगर परिषद् कार्यालय से गड़ीसर चौराहा होते हुए आसनी रोड़, गोपा चौक से लेकर मैन मार्केट होते हुए हनुमान चौराहा से गीता आश्रम चौराहा से ग्रामीण बस स्टेण्ड तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से शहर के समस्त दुकानदारो, ठेला चालको व व्यवसायिक प्रतिष्ठानो को अपने पास कचरा पात्र रखकर उसमें कचरा डालने हेतु प्रेरित किया गया व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु व कचरा इधर-उधर न फेंकने के लिए समझाईश की गई। अपने प्रतिष्ठान/दुकान के डस्टबिन में एकत्रित कचरे को नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा संचालित घर-घर कचरा संग्रहण वाहन में ही डालने की अपील की गई। किसी भी प्रतिष्ठान / दुकान व ठेला चालको के पास डस्टबिन नहीं पाये जाने पर या कचरा इधर-उधर फेंकते पाये जाने पर संबंधित से नगर परिषद् की “स्वच्छता विजिलेंस टीम” द्वारा निर्धारित जुर्माना राशि वसुल की जायेगी। इस रैली में नगर परिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपसभापति खींवसिंह, आयुक्त लजपाल सिंह, नगर परिषद् के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर महेश व्यास, पार्षदगण व नगर परिषद् के अधिकारी/कर्मचारी मौजुद रहे।