ताज़ा खबर

शोक सभा आयोजित कर प्रबंधक को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। शाहगंज शोक सभा आयोजित कर प्रबंधक को दी गयी श्रद्धांजलि।अगर्दी प्रसाद यादव आईटीआई के प्रबंधक और कमल मेडिकल स्टोर के मालिक राजेश यादव (प्रवक्ता समाजशास्त्र मेहरावाॅं सहकारी पीजी कालेज) के निवास स्थान पर एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डाक्टर अतुल कुमार यादव ने कहा कि आपका व्यक्तित्व इतना सरल था कि हर कोई आपको अपना लगता था। भादी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान धीरेंद्र यादव सधनू ने परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रबंधक को गरीबों का हितैषी तथा एक लोकप्रिय व्यक्तित्व का धनी बताया। प्रबंधक के छोटे भाई कमलेश यादव ने कहा कि हमारे बडे़ भाई राजेश यादव इतने मिलनसार व्यक्ति थे कि जो उनसे एक बार मिलता था वह उन्ही का हो कर रह जाता था, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए उनका काफ़ी योगदान रहा है उनके पढ़ाए हुए बच्चे आज बहुत से उच्च पदों पर आसीन हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से गायक और योगगुरु करन पार्थ, तालुकदार यादव, जितेंद्र यादव, रामदेव भारती, आईटीआई के बडे बाबू जयसिंह यादव, राजमणि यादव, कमलेश यादव, गल्लू यादव, रवि श्रीवास्तव, ओमकार मौर्या,अरविंद यादव,अरूण कुमार सिंह, रूदल यादव आदि लोग रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!