
ब्राइट पाठ अकादमी का भव्य शुभारंभ,उरई में डिजिटल शिक्षा की नई क्रांति
एआरटीओ राजेश कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन
हाई-स्पीड इंटरनेट, एडवांस्ड सॉफ्टवेयर और प्रैक्टिकल लर्निंग की सुविधा

उरई(जालौन) 24 मार्च 2025 स्टेशन रोड अनुराधा टॉकीज के पास स्थित ब्राइट पाठ अकादमी का भव्य शुभारंभ एआरटीओ राजेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा “शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, और सही कौशल के साथ हर युवा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है।”
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए नारा दिया “सीखो, बढ़ो और आगे बढ़ो उज्जवल भविष्य तुम्हारा होगा!”
संस्थान के एमडी आलोक वर्मा ने कंप्यूटर लैब की अत्याधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, एडवांस्ड सॉफ्टवेयर, प्रैक्टिकल लर्निंग और विशेषज्ञ मार्गदर्शन शामिल हैं।
संस्थान के डायरेक्टर विशाल सक्सेना ने बताया कि ब्राइट पाठ अकादमी का उद्देश्य उरई के युवाओं को डिजिटल शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगारपरक प्रशिक्षण देना है। यहाँ अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाएगी और प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ब्राइट पाठ अकादमी में विभिन्न तकनीकी, हेल्थकेयर और डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिससे छात्र नए युग की आवश्यकताओं के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें।
इस अवसर पर उमाशंकर वर्मा (पूर्व जिला उद्यान निरीक्षक), अनिल कुमार वर्मा सिंदूर (सह-संपादक झलकारी परिवार संदेश), राजेश वर्मा, डॉ. अमन आर्या, कपिल कुमार वर्मा, श्री उमाकांत सक्सेना, विवेक वर्मा, ललित, रजनीकांत, जतिन, विशाल, राधा पाल, साक्षी, विवेक, कमलेश और समस्त ब्राइट पाठ अकादमी परिवार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.