A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

जारी है बहरी पुलिस का नशा विरोधी अभियान  मादक पदार्थ स्मैक /हेरोइन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर पहुँचाया जेल….

जारी है बहरी पुलिस का नशा विरोधी अभियान  मादक पदार्थ स्मैक /हेरोइन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर पहुँचाया जेल….

 

सीधी पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरी0 राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस नें मादक पदार्थ स्मैक के बिक्रेता को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

 

मामला विवरण ..थाना प्रभारी बहरी निरी0 राकेश बैस को बीते दिनांक 24.03.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लौआ का नीरज द्विवेदी अमिलिया तरफ से बस से सोन नदी के उस पार उतरकर पैदल पुल से बहरी तरफ आ रहा है। जो एक अदद पिट्ठू बैग लिया है और अपने पास स्मैक बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बहरी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार सहायक उप निरी समय लाल वर्मा को मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया। पुलिस टीम मुखबिर के बताए अनुसार जोगदहा सोन नदी पुल के पास संदेही के आने का इन्तजार किये जो अमिलिया से बहरी तरफ पुल से पैदल एक व्यक्ति पीछे बैग लिये आते दिखा जिसे सोन पुल बहरी पार घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम नीरज द्विवेदी पिता बैजनाथ द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लौआ थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया।जिसकी तलासी ली गयी तो पैन्ट की जेब से एक मोबाइल फोन तथा पास में लिये बैग की तलासी की गयी जो बैंग में एक काले रंग की पालीथीन मिली जिसे खोलकर चेक किया गया जिसमे आठ पैकेटो में भूरे मटमैले रंग का स्मैक/हेरोईन जैसा पदार्थ मिला बरामद हुआ जिसको तौल मशीन करने पर कुल स्मैक / हेरोइन 36 ग्राम 12 मिलीग्राम कीमती करीबन 180036/- रुपये का होना पाई गई। उसके पश्चात बरामद स्मैक / हेरोइन कुल 36 ग्राम 12 मिलीग्राम कीमती करीबन 180036/- रुपये, एक नग रेडमी कंपनी का एन्ड्राइड फोन कीमती करीबन 10000 रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपी नीरज द्विवेदी पिता वैजनाथ द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लौआ थाना बहरी जिला सीधी का जुर्म अपराध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

       समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी0 राकेश बैस, सहायक उप निरी0 समयलाल वर्मा ,आर एस सोनवंशी आर0 राजकमल, अवधेश कुशवाहा ,प्रभात तिवारी तथा चालक आर0 दिग्विजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!