A2Z सभी खबर सभी जिले की

हरियाणा विधानसभा सत्र में विधायक हरेंद्र सिंह ने उठाई अपने क्षेत्र के पानी की

आज एक बार फिर से मेरी विधानसभा  होडल की सबसे महत्वपूर्ण मांग *रेनीवेल योजना के तहत यमुना नदी से मीठे पानी उपलब्ध कराने की* मांग विधानसभा में उठाई जिस पर  माननीय मंत्री पब्लिक हेल्थ श्री रणवीर गंगवा जी ने जवाब दिया की रेनीवेल योजना के तहत यमुना नदी से मीठा पानी आपूर्ति के लिए *38 करोड़ 40 लाख रुपए* से फीजिबिलिटी चेक की जा रही है जैसे ही फीजिबिलिटी की रिपोर्ट आएगी यमुना नदी से होडल शहर और क्षेत्र के सभी गांव  जिनका पानी पीने के योग्य नहीं है उन सभी में मीठे पानी की आपूर्ति के लिए काम शुरू हो जाएगा जिस पर *लगभग 500 से 600 करोड रुपए का खर्चा आएगा। अपनी सभी माताओं और बहनों से मीठा पानी उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित आपका हरिंद्र सिंह विधायक होडल।

आज एक बार फिर से मेरी विधानसभा  होडल की सबसे महत्वपूर्ण मांग *रेनीवेल योजना के तहत यमुना नदी से मीठे पानी उपलब्ध कराने की* मांग विधानसभा में उठाई जिस पर  माननीय मंत्री पब्लिक हेल्थ श्री रणवीर गंगवा जी ने जवाब दिया की रेनीवेल योजना के तहत यमुना नदी से मीठा पानी आपूर्ति के लिए *38 करोड़ 40 लाख रुपए* से फीजिबिलिटी चेक की जा रही है जैसे ही फीजिबिलिटी की रिपोर्ट आएगी यमुना नदी से होडल शहर और क्षेत्र के सभी गांव  जिनका पानी पीने के योग्य नहीं है उन सभी में मीठे पानी की आपूर्ति के लिए काम शुरू हो जाएगा जिस पर *लगभग 500 से 600 करोड रुपए का खर्चा आएगा। अपनी सभी माताओं और बहनों से मीठा पानी उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित आपका हरिंद्र सिंह विधायक होडल।

Back to top button
error: Content is protected !!