
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। थाना खिमलासा क्षेत्र के वुडनपुरा गाँव के पास मोटर साइकिल मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें तीन व्यक्ति एवं एक बच्ची घायल हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपालको प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल खिमलासा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक बृज किशोर पाठक एवं पायलेट अमित विश्वकर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के मवेशी से टकरा जाने से दंपति एवं उनकी पाँच साल की बच्ची एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था ।डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल खिमलासा पहुँचाया गया ।घायलों में कल्लों पति घनश्याम बंसल उम्र 30 साल निवासी प्रहलाद पुरा थाना बंडा, अनुष्का पिता घनश्याम बंसल उम्र 5 साल निवासी प्रहलाद पुरा थाना बंडा,घनश्याम पिता बिहारी बंसल उम्र 35 साल निवासी प्रहलाद पुरा थाना बंडा सरजू पिता मक्की बंसल उम्र 45 साल निवासी भड़राना थाना बंडा शामिल हैं