
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है और इसके लिए लगातार कार्य कर रही है। उक्त विचार नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने जिला चिकित्सालय परिसर में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि दिव्यंगता अभिशाप नहीं है सरकार लगातार दिव्यांगों की हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की सभी समस्याओं के हल के लिए सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वयन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं और इसके लिए सरकार संकल्पित है।कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन मे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सागर में दिव्यांगों को बीपीसीएल भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बीना के सीएसआर प्रोजेक्ट सक्षम अंतर्गत निः शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजन में एलएमको की टीम एवं बीना रिफाइनरी से जी एम- एचआर रोहित यादव,एएम एचआर शयन तथा सामाजिक न्याय दिव्यांग जन सशक्तिकरण जे डी डॉ.डी एस यादव प्रशासनिक अधिकारी दिव्यांग पुनर्वास केंद्र शानू हर्षे तथा सामाजिक न्याय विभाग एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद थे। शिविर में दिव्यांगजनों को 35 मोट्रेड ट्राई साइकिल, 14 ट्राई साइकिल,18 बैसाखी, 22 कान की मशीन, 14 व्हीलचेयर एवं 15 लोगों को कृत्रिम अंग कैलीपर्स का वितरण किया गया।