

रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान- कोंच जालौन, यूपी
कोंच (जालौन) कोंच नगर क्षेत्र में आगामी त्यौहार व जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसडीएम ज्योति सिंह व को देवेंद्र कुमार पचौरी के नेतृत्व में गुरुवार को स्टेट बैंक से लेकर चंदकुआ चौराहा व बाजार में दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं शासन ने हिदायत देकर कहा है कि आगे से सड़क किनारे अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी आने वाले समय में ईद का नवरात्रि जैसे कई त्यौहार हैं ऐसे में शहरी क्षेत्र में लगातार लोगों का आवागमन जारी रहेगा। जाम की समस्या शहरी क्षेत्र में ना हो इसके लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है वहीं प्रशासन का कहना है कि नगर में लगातार अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही परिवहन विभाग की टीम ने नाबालिक ई-रिक्शा चालक बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों पर भी कार्यवाही की गई व कई ई-रिक्शा व मोटरसाइकिलों का चालान भी काटा गया है। और वहीं कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया। इस मौके पर कोंच एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ देवेंद्र कुमार पचौरी, कोंच थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय, खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, दरोगा आजिद खान,सुरई चौकी प्रभारी, संजीव दीक्षित, मंडी चौकी प्रभारी नितेश कुमार, आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा