
रिपोर्ट अंकुल कुमार
हरदोई पहुंचे आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने रसखान प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट के विवेकानंद सभागार में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
मंत्री ने कहा कि शीरा एथनॉल का उत्पादन करके किसानों की आमदनी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश हर मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है।
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में गायों की हालत बदतर थी, वे लोग गाय को काटने वालों के साथ थे, जबकि भाजपा सरकार में गायों को माता के रूप में संरक्षण दिया जा रहा है। हालांकि, अखिलेश यादव से जुड़े कई सवालों पर उन्होंने चुप्पी भी साधे रखी।
इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पर भी निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि वे किसानों को बहकाकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि असली फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सरकार ही दे सकती है।