
प्रेस विज्ञप्ति
नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
छत्तीसगढ़
मामला नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का
विधायक इंद्रशाह मडावी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र** मामला 200 बेड के बनने वाले जिला अस्पताल का* * टेंडर प्रक्रिया में गडबड़ी की जांच हेतु प्रदेश स्तरीय कमिटी बनकर जांच करवाने की मांग*
राजनांदगांव/27/मार्च :- नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत जिला मुख्यालय मोहला में 35 करोड़ 65 लाख की लागत से बननेवाले 200 बेड के जिला अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मडावी भी अब एक्शन मोड पर आ चुके है। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विभागीय सचिव अमित कटारिया, CGMSC की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई के अलावा नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की जिला कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति को भी पत्र लिखा है।
विधायक मंडावी ने अपने पत्र में CGMSC की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि ये विभाग अपनी कार्यशैली के चलते आए दिन सुर्खियों में बन रहता है। पूर्व में यह बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो चुका है जिसकी जांच राज्य और केंद्र स्तर पर चल रही है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा लगातार नियम कानून दरकिनार करते हुए कार्य किया जा रहा है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। अतः इस मामले में प्रदेश स्तरीय जांच कमिटी गठित कर इस मामले की जांच की जाय और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए।
VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony
emporise Payal -pallavi society new
Manish Nagar somalwada nagpur -440015