
लुधियाना (अभिषेक सिन्हा)- आज लुधियाना में बड़ा हादसा होत्ते होत्ते टला जो की सोड़े और कोल्ड ड्रिंक्स में उपयोग होने वाली CO2 का टैंकर चलते चलते कपलिंग टूटने की वजह से भारत नगर फ्लाईओवर पे पलट गया, जिसमे कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ
ड्राइवर मिंटू ने बताया की वो भटिंडा से लुधिआना शेरपुर की और जा रहा था उसने बताया की ट्रक का चलते चलते कपलिंग टूट गया और बेकाबू होने के वजह से ट्रक पलट गया जिसमे उसे सिर और हाथ में चोट लगी मगर उसे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ