
टोंकखुर्द देवास से रिपोर्टर बालकृष्ण बडेरा – भारत शासन के पोषण भी पढ़ाई भी अभियान अंतर्गत देवास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल के मार्गदर्शन में टोंक खुर्द महिला एवं बाल विकास परियोजना परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमतावर्धन हेतु तीन दिवस की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया प्रशिक्षण के कोर्स में एवं डायरेक्टर परियोजना अधिकारी जयदेश जोसेफ ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आधारभूत साक्षरता तथा उनके अधिकतम विकास के लिए टोंक खुर्द परियोजना क्षेत्र की सभी 163 आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं को 27 से 29 मार्च 25 तक दो बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 0से 3 वर्ष के लिए विशेष रूप से तैयार की गई मार्गदर्शिका नवचेतना के माध्यम बच्चों की घर पर और केन्द्र पर देखभाल तथा प्रारम्भिक अवस्था में शारीरिक एवं मस्तिष्क विकास
पोषम जी पढ़ाई भी
की समझ व सीख के बारे में तथा प्रारम्भिक आयु में ही दिव्यांगता का पता लगाकर अभिभावकों को आवश्यक मार्गदर्शन देना सीखाया जाएगा। इसी तरह 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए तैयार की गई मार्गदर्शिका आधारशिला में प्रारम्भ साक्षरता, गणितीय
समझ, संरचनात्मक, आरम्भिक आत्मनिर्भरता, औपचारिक स्कूली शिक्षा की तैयारी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पढ़ाई के लिए पोषण एवं स्वास्थ्य की समझ एवं उनकी क्षमतावर्धन हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के द्वितीय दिन पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिभागियों को बाल विकास के पांच आयाम के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक पर्यवेक्षकों के द्वारा बाल विकास वृद्धि के लिए पोषण एवं पढ़ाई का महत्व, उसके लिए आवश्यक गतिविधियों के संचालन एवं उनके फायदे के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के प्रशिक्षक पर्यवेक्षकगण श्रीमती अनिता राठौड़, श्रीमती नितु हनवाल, श्रीमती राजकुमारी ठाकुर एवं ब्लॉक समन्वयक सुश्री निकिता होंगी।