
पाली कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जोधपुर से पहुंचा बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड टीम।
Pali News : पाली कलक्ट्रेट को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल पर मिलने के बाद हड़कंपमच गया। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर तुरंत पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ और सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में पूरा कलक्ट्रेट खाली करवाकर आने-जाने वाले रास्तों को सील कर दिया। इस दौरान दमकल गाडि़यां व एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। जोधपुर से बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड तापसी ए ग्रेड को बुलाया। इसके बाद पूरे कलक्ट्रेट में तलाशी ली, लेकिन बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली।
मामले में एडीएम सीलिंग अश्विन के पंवार ने बताया कि मंगलवार सुबह कलक्ट्रेट के ई-मेल पर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने को लेकर मेल मिला। इसके बाद सुरक्षा को लेकर कलक्ट्रेट को खाली करवाया और आने-जाने वाले रास्ते सील करवाए। दमकल गाडि़यां व एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। हथियारबंद क्यूआरटी के जवान भी पहुंच गए। इसके बाद जोधपुर से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को बुलाया। पूरे कलक्ट्रेट भवन की जांच में कोई बम जैसी वस्तु नहीं मिली। साइबर एक्सपर्ट टीम को बुलाया है जो मेल कहां से आया है इसकी जांच में जुटी है। इस दौरान जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एसपी चूनाराम जाट, एसडीएम विमलेंद्र सिंह राणावत, एसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी ऊषा यादव, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल विश्नोई सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा।
जिला कलक्टर कार्यालय के साथ जिला परिषद, सांसद सेवा केन्द्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला कोषाधिकारी कार्यालय, एडीएम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, रसद विभाग, पटवारी कार्यालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आधार सेंटर, सरस पार्लर, फोटो कॉपी दुकान सहित कलक्ट्रेट परिसर में बैठे टाइप वेंडर के आसपास के लोगों व कर्मचारियों को हटवाकर कलक्ट्रेट को खाली करवाया गया। इस दौरान कुछ घंटों के लिए सभी का आना-जाना बंद रहा।