
ब्रेकिंग न्यूज़
आज नोडल अधिकारी यतेंद्र राजपूत का ताबड़तोड़ एक्शन क्षेत्र में एक अस्पताल और एक अवैध क्लिनिक हुआ सीजसतवाई नगर में सतगुरु हॉस्पिटल और महेवा ब्लाक के ग्राम अहेरीपुर में एक डॉ ए के विश्वास उर्फ़ अरुण कुमार विश्वास के क्लीनिक को किया गया सीजसूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार क्लीनिक कल सुबह तक खुल जाएगा कैसे क्लीनिक चलाने के लिए कोई भी डिग्री और डिप्लोमा की जरूरत नहीं है केवल बाहुबली लोगों के सपोर्ट ही काफी हैझोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक कई बार सील हो चुका है वह दुकान को बदलकर दूसरी जगह अपना क्लीनिक को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाकर फिर से बैठ जाता है अब देखना यह होगा की डॉक्टर अरुण कुमार विश्वास के पास कौन सा डिप्लोमा या डिग्री है जिससे वह अपना क्लीनिक चल रहे हैं मरीज को वह बीएएमएस डॉक्टर होने का हवाला देते हैं आगे की खबर जल्द ही आएगी सबसे पहले