
नवादा: ई-रिक्शा पलटने से चार वर्षीय मासूम गंभीर रूप से जख्मी, नवादा सदर अस्पताल रेफर
विस्तार:
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर थाना अंतर्गत बनिया विगहा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक चार वर्षीय मासूम अनुराग कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल बच्चा अखिलेश कुमार का पुत्र है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में घर के पास खड़ा एक ई-रिक्शा बच्चों के खेलने के दौरान अचानक पलट गया, जिससे अनुराग उसके नीचे दब गया। हादसे के बाद बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल अनुराग के परिजनों ने अस्पताल परिसर में बताया कि गांव में ई-रिक्शा खड़ा था और कई छोटे बच्चे उसे पकड़कर हिला-डुला रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से रिक्शा पलट गया और अनुराग उसके नीचे आ गया, जिससे उसके सिर में गहरी चोटें आईं और काफी खून बह गया।
बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर रविंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि हेड इंजरी के कारण बच्चे के मुंह, नाक और कान से रक्तस्राव हो रहा था। स्थिति गंभीर बनी हुई थी, इसीलिए बेहतर इलाज व सीटी स्कैन के लिए उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और मासूम की जान बचाने के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि गांव में खुले में खड़े वाहनों पर नियंत्रण हो और बच्चों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं।