
*अभाविप ने फूंका रामजीलाल सुमन का पुतला पुलिस और कार्यकर्ता आए आमने सामने
• देश को तोड़ने वाले बयान से की तुलना समाज को बांटने का कार्य कर रहे सुमन
• कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश पुतला दहन के साथ जमकर नारेबाजी
आगरा:-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने राजामंडी बाजार से पैदल मार्च निकालते हुए सेंट जॉन्स चौराहे पर पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की सैकंडों की संख्या में कार्यकर्ता रामजीलाल सुमन के आवास की तरफ बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने सेट जोंस चौराहे पर बैरिकेटिंग करके सबको रोकने का प्रयास किया इसी बीच विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ और पुलिस में झड़प हो गई तो सभी कार्यकर्ताओं ने सेट जोन्स चौराहे पर घेरा बनाकर पुतला दहन किया।
बता दे कि राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद द्वारा टिप्पणी किए जाने के बाद हंगामा शांत नहीं हो रहा है। देश भर में रोष व्याप्त है और ऐसे महान योद्धा के बारे में की गई ये टिप्पणी देश को तोड़ने वाला बयान है अभाविप आगरा महानगर ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पूर्ण रणनीति बनाते हुए सपा सांसद का पुतला दहन किया ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम कश्यप ने कहा कि राणा सांगा जैसा महान व्यक्तित्व जिसने 100 युद्ध लड़े और केवल 1 युद्ध में पराजय हुई। 80 घाव जिस महापुरुष ने अपने तन पर झेले फिर भी अपनी आखिरी सांस तक भारत को विदेशों आक्रांतों के हाथों में नहीं जाने दिया उस महापुरुष के बारे में ये बयान दिया जाता है कि वे बाबर को भारत को लाए तो में आपको बता दूं कि दौलत खान लोधी ने बाबर को आमंत्रित किया था न कि राणा सांगा ने और उन्हें गद्दार कहने वालेग देश के सबसे बड़े गद्दार हैं।
महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी करना देश की महान विभूति के बारे में और वो भी देश के संसद में बेहद निंदनीय और अपने वोट बैंक की राजनीति को सीधा करने के लिए दिए गए इस बयान पर यदि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो अभाविप उसी संसद के बाहर उनका पुतला दहन करेगी
प्रांत सहमंत्री पुनीत कश्यप ने बताया कि इतिहास का अधूरा ज्ञान अगर आपको है तो आपको संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है और जो देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी हमारी संसद जहां हमारे चुने हुए प्रतिनिधि हमारे विचार रखते हैं और देश के हित की बात करते हैं वहीं एक ऐसा बया देश, समाज को बांटने वाला है बयान है अभाविप इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है ।
इस दौरान- महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव, सिद्धार्थ उपाध्याय,कर्मवीर बघेल,सुब्रत हरदेनिया,सुमित शर्मा,आकाश शर्मा,सोमेश,दीपक कश्यप,उमंग तिवारी,हर्ष चौधरी, गुलशन,टीना,श्वेता,ईशा,दीक्षा,देवपीयूष,अक्षत,आशीष, हिमांशु,शुभ्रांशु, नितिन, गोविंद,सागर, लक्की,अरुण,प्रियांशु,रचित,प्रांजल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.