उत्तर प्रदेशबस्ती

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की जांच कर की गई सैंपलिंग

 

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की जांच कर की गई सैंपलिंग

1001755889

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद बस्ती मंडल बस्ती बी0के0 पांडेय, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी डॉ0 सुनील व सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सतीश कुमार के निर्देशन में आम जनमानस को नवरात्र पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य खलीलाबाद तहसील के भोला किराना स्टोर गोला बाजार से 02 नमूने एक मसूर दाल का व एक नमूना हरि छोटी इलायची का व 07 किलोग्राम हरि छोटी इलायची सीज की गई की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 28000 है, आदित्य देवव्रत किराना स्टोर गोल बाजार से एक नमूना मूंगफली दाना व एक नमूना मसूर दाल का संग्रहित किया, साथ ही गोरखपुर से आए मिनी डीसीएम  से 02 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थ के संग्रहीत  किए गए इस तरह कुल 06 खाद्य सैंपल के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है ,जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत  नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।   

इस कार्यवाही के दौरान  मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार, मिश्रीलाल, सच्चिदानंद गुप्ता, इंद्रेश प्रसाद व पुलिस बल के लोग आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!