उत्तर प्रदेशबस्ती

कम्पोजिट शाप(शराब) की दुकान अन्यत्र जगह खोलने की मांग

 

कम्पोजिट शाप(शराब) की दुकान अन्यत्र जगह खोलने की मांग।

बस्ती । भानपुर मार्ग पर नयी कमपोजिट शाप (शराब ) की दुकान खोलने का स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे है। यहाँ के नागरिको ने दीपक चौधरी की अगुवाई मे जिलाधिकारी को लिखित शिकायत कर आबादी से दूर किसी स्थान पर खोलने की मांग किया है।

शिकायत कर्ताओ का कहना है की शराब की नयी दुकान जहाँ पर खोला जा रहा हैं उसके आसपास विद्यालय,अस्पताल , बौद्ध बिहार,एटीएम,सरकारी राशन की दुकान सहित कई संस्थान है। यदि यहाँ शराब की दुकान खुल गयी तो स्थानीय लोंगो के परिवारो को तमाम तरह की समस्याओ का समाना करना पड़ सकता है। ऐसी दशा मे कमपोजिट शाप(शराब) की दुकान को आबादी से बाहर कहीं खोला जाय । शिकायत करने वालों में अम्बेडकर बौद्ध बिहार का संरक्षक सीताराम,अमित यादव,विकास शर्मा,अजीत चौधरी, सतीश कुमार,पुष्पा चौधरी,धनंजय कुमार,रीता यादव,सबिता चौधरी,राजेन्द्र चौधरी,अम्बेडकर युवाआ वाहिनीअध्यक्ष अक्षय कुमार, सुरेन्द्र सिंह,प्रीति सिंह,रानी देवी,वलीउल्लाह आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!