जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती, जरूरत है सामना करने वालों की खुलकर बोलने वालों की, आपका आशीर्वाद के साथ आपका अपना गगन राजपूत वीरांगना अवंती बाई लोधी की एटा स्थित प्रतिमा की उपेक्षा, उनके हाथ में लगी तलवार चुरा लिए जाने और वहां की खराब व्यवस्था के बाद वहां सेवा कार्य करने पहुंचा, वापस घर भी नहीं लौटा इससे पहले मौके पर काम कराया गया है। हम अपने खून पसीने की कमाई से बहुत मोटा टैक्स देते हैं सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है, अपना हक और अधिकार मांगने वाली जनता की आवाज की जरूरत है। जनता की आवाज हमेशा बुलंद रहेगी आपके आशीर्वाद और सहयोग की आकांक्षा के साथ आपका अपना गगन राजपूत।