
➡बरेली-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, अटल आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन, ये पीएम मोदी के विजन का प्रतिफल है-CM, यह वर्ष अत्यन्त महत्वपूर्ण है- सीएम योगी, 12वीं तक की पढ़ाई एक ही कैंपस में-सीएम, शिक्षा राष्ट्र की आधारशिला होती है- सीएम, बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए शिक्षा जरुरी-CM, हर जिले में शिक्षा का उच्चतम संस्थान बनेगा-CM, शिक्षा विभाग में लूट को बंद किया गया- सीएम, अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी ले रही सरकार-CM, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का ध्येय- सीएम, 16 अटल आवासीय विद्यालय संचालित-सीएम, 17वां विद्यालय बरेली में बनने जा रहा है-सीएम, बरेली के बाद मुरादाबाद में बनेगा विद्यालय-CM, सबका साथ सबका विकास ही लक्ष्य-सीएम योगी
➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, शहरों,संस्थानों का नाम बदलना संकीर्ण राजनीति-माया, सपा की तरह बीजेपी सरकार में नाम बदले जा रहे-माया, ‘नाम बदलने की प्रवृत्ति कानून के राज का गवर्नेंस नहीं’, ‘ये अपनी विफलता पर पर्दा डालने की संकीर्ण राजनीति’, 1995 से 2012 तक 4 बार BSP की सरकार रही-माया, BSP सरकार में नए नामों से विवि,अस्पताल बनाए गए-माया, BSP सरकार में किसी का नाम नहीं बदला गया-मायावती, सरकारों को इससे ज़रूर सीख लेनी चाहिए-मायावती
➡लखनऊ- कृषि विभाग में कंपनी बनाकर कारोबार करते हैं बाबू, पत्नी, भतीजे के नाम पर बाबुओं ने बना रखी है कंपनी, शाहजहांपुर में कृषि लिपिक पंकज सिंह ने अकूत संपत्ति बनाई, जिले में सीड, बायोपेस्ट्रीशाइड और फर्टिलाइजर बिकवाता है बाबू, रिटायर्ड अफसरों से मिलकर करोड़ों के कारोबार कर रहा पंकज, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, शाहजहांपुर जिले में कृषि विभाग में भारी भ्रष्टाचार फैला है, बाबू पंकज सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच की मांग की गई
➡बरेली-बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, समाजवादी पार्टी के लोग गोकशी करवाते थे-सीएम, इनके मुखिया कहते हैं गोबर से दुर्गंध आती है-CM, ये है इनकी असलियत है- सीएम योगी
➡मिर्जापुर -विंध्याचल धाम की व्यवस्था बिगाड़ रहे कुछ पुलिसकर्मी, निकास द्वार से अपने लोगों को दर्शन करा रहे पुलिसकर्मी, निकास द्वार से दर्शन कराने में आम श्रद्धालुओं को परेशानी, पण्डा समाज ने जताया विरोध, पुलिसकर्मियों और पंडो में बहस
➡मेरठ – भ्रष्ट IAS अभिषेक प्रकाश का एक और बड़ा कांड, डेढ़ हजार करोड़ की सरकारी जमीन में किया खेल, मोदी रबर की जमीन की लीज रद्द करने में बड़ा खेल, मंडलायुक्त की रिपोर्ट पर DM ने भेजी थी सिफारिश, लीज डीड रद्द करने के बजाय अभिषेक ने फाइल दबाई, उद्यमी को 15 दिन में जवाब के लिए दिया था नोटिस, 15 दिन के 3 साल बीते, फाइल पर कुंडली मारे बैठा IAS, दलाल निकांत जैन के जरिए मेरठ में किया भ्रष्टाचार, अभिषेक प्रकाश का दलाल निकांत जैन मेरठ का निवासी, “नियमानुसार उद्यमी को नोटिस देने का प्रावधान नहीं”, मोदी रबर ने ग्रांट लीज की भूमि कांटीनेंटल टायर को बेची, जर्मनी की कंपनी को अरबों की सरकारी जमीन बेची, सरकारी जमीन पर उद्योग के लिए की गई थी ग्रांट लीज , औद्योगिक विकास सचिव रहते अभिषेक प्रकाश का कांड, भारत समाचार के पास अभिषेक प्रकाश की खेल वाली चिट्ठी
➡महराजगंज- मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत, फरेंदा के रामनगर में दो गुटों के बीच हुई थी मारपीट, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया था हंगामा , स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी व एसडीएम पहुंचे, आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का दिया आश्वासन, मान मनौवल के बाद शव का हुआ अंतिम संस्कार, फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा-महराजगंज हाइवे का मामला.
➡गोंडा – गोंडा के दो इलाकों में बरपा आग का कहर, कोतवाली देहात और कर्नलगंज में लगी भीषण आग, कोतवाली देहात के सरैया कुट्टी में जला गेंहू, 150 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल हुई राख, करनैलगंज के पाल्हापुर में आधा दर्जन घर जले, आग से जलकर कुछ मवेशियों की भी हुई मौत , दूरी ज्यादा होने से देर से पहुंची फायर ब्रिगेड, पंपिंग सेट से ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू , आग से किसानों, ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ
➡कानपुर देहात – दुष्कर्म के विरोध में किशोरी की हत्या का मामला, पुलिस के आलाधिकारियों ने परिजनों को दिया आश्वासन, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को कराया शांत, आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए हुए तैयार, ग्रामीणों के साथ परिजनों ने किया किशोरी का अंतिम संस्कार, थाना रूरा क्षेत्र के गांव सलेमपुर का था मामला
➡वाराणसी- BHU में विभागाध्यक की कुर्सी के लिए छिड़ी जंग, सीनियर होने के बावजूद प्रोफ़ेसर नहीं बने विभागाध्यक्ष, दलित होने की वजह विभागाध्यक्ष नहीं बनाने का आरोप , साजिश के तहत किसी अन्य प्रोफेसर को पद सौंपा गया, प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार के आरोप से मचा हंगामा, प्रोफेसर के समर्थन में आए अन्य अध्यापक और छात्र, कुलपति ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे प्रोफेसर के समर्थन में छात्र, नियमानुसार विभागाध्यक्ष का पद पर नियुक्ति की मांग
➡मऊ- अवैध अंग्रेजी शराब के ट्रक को पुलिस ने पकड़ा , पंजाब से बिहार जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब , मूंगफली के बोरे के नीचे शराब रखकर कर रहे थे तस्करी, कुल 774 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, ट्रक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, दो लोग फरार, पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपए , दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡हापुड़- शराब के ठेके का ग्रामीणों ने किया विरोध, गांव में शराब ठेका नहीं खोलने की मांग पर अड़े, शराब ठेके से कुछ दूरी पर है मंदिर और स्कूल, पुलिस मौके पर ग्रामीणों को समझाने में जुटी, थाना पिलखुआ क्षेत्र गांव गालंद का मामला
➡मुरादाबाद- भतीजी के साथ मंदिर जा रहे युवक को मारी गोली, मोहल्ले के दो पक्षों में पैसों को लेकर था विवाद, आरोपी संजय रस्तोगी ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की, फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान की घटना
➡मऊ- छुट्टी पर घर आए CRPF जवान ने लगाई फांसी , असम में CRPF के बटालियन बी में तैनात था गुड्डु सिंह, 12 वर्षीय बेटे के साथ पत्नी गई हुई थी मायके, कमरे में फंदे से लटकता हुए मिला सिपाही का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल, घोसी कोतवाली के रेवली नरहरपुर का है पूरा मामला
➡जालौन-संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लड़की की मौत, कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, घटना के समय लड़की के परिजन खेत पर गए थे, फ़ॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीओ माधौगढ़ , पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिगनी की घटना
➡बहराइच -DM ने गेहूं क्रय केन्द्रों का किया उद्घाटन, पूजा अर्चना के साथ गेहूं क्रय केंद्रों का उद्घाटन, जनपद के 181 केन्द्रों पर होगी गेहूं खरीद, गेहूं खरीद के लिए लगाई 7 गेहूं खरीद संस्थाएं, DM ने गेहूं खरीद पंजीकरण के लिए किया अपील, 2425 रुपए प्रति कुंतल तय की गई गेहूं खरीद कीमत
➡मऊ-भारतीय शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूल का उद्घाटन, भारतीय शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने का प्रयास , सभी बोर्ड की शिक्षा प्रणाली,सभी भाषाओं का ज्ञान दिया जाएगा , भारत के विज्ञान सांस्कृतिक धरोहर की शिक्षा दी जाएगी , सभी बोर्डो को लेकर किया गया भारतीय शिक्षा बोर्ड का समावेश, जनपद के आजाद हिंद इंटर कॉलेज को किया गया समावेशित
➡अल्मोड़ा-पूर्व कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा का बड़ा बयान, भाजपा सरकार के कार्यकाल में खनन माफिया हावी-टम्टा, प्रदेश में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही- टम्टा, मनमाने तरीके से अवैध खनन किया जा रहा है- टम्टा, भूमाफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे- टम्टा, उत्तराखंड में स्वास्थ्य-शिक्षा महंगी,शराब सस्ती-टम्टा
➡दिल्ली- कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में फैसला, कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश होगा बिल, सरकार ने चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया, बीजेपी अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी करेगी, BJP सांसदों के लिए 3 लाइन व्हिप जारी करेगी, कल संसद में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल.
➡दिल्ली- प्रयागराज में 2021 में बुलडोजर एक्शन मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सख्ती दिखाई, नोटिस के 24 घंटे के अंदर मकान गिराना अवैध- SC, प्रयागराज विकास प्राधिकरण को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, याचिकाकर्ताओं को 10-10 लाख मुआवजा दें- कोर्ट, सरकारें बिना उचित प्रक्रिया मकान गिराने से बचें- SC.
—————————————-
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.