
आलापुर ( अंबेडकर नगर) विद्या भारती विद्यालय जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर में वार्षिक परीक्षा फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्राप्त कर भैया बहनों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ पुरस्कार वितरण में कक्षा नवम व एकादश जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुनीत कुमार द्विवेदी अध्यक्ष बार एसोसिएशन आलापुर,विनय कुमार पांडेय मंडल अध्यक्ष भाजपा, श्यामनाथ शुक्ल,दिनेश कुमार पांडेय पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष,अनूप कुमार सिंह, रामविलास ,दुर्गा प्रसाद व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजेंद्र सिंह द्वारा संपन्न किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संतोष कुमार तिवारी द्वारा व परीक्षाफल सारांश ओम प्रकाश सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। वार्षिक परीक्षा फल कक्षा तृतीय मे श्रेया उपाध्याय प्रथम, युवराज मौर्य द्वितीय, अर्पिता तृतीय स्थान अर्जित किया। कक्षा चतुर्थ प्रियम प्रथम, अनुश्री द्वितीय, आदित्री मोहन तृतीय स्थान ।कक्षा पंचम आंचल यादव प्रथम, आर्यन यादव द्वितीय, शुभ मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा षष्ठ पल्लवी मौर्य प्रथम, आर्या द्वितीय, अमृता यादव तृतीय, कक्षा सप्तम हर्षिता प्रजापति प्रथम, सचिन गुप्ता द्वितीय, रितिका गुप्ता तृतीय, कक्षा अष्टम अंजलि प्रथम, रिया वर्मा द्वितीय, तनु तृतीय स्थान, कक्षा नवम दिव्यम प्रथम, अनन्या यादव द्वितीय, अंश मौर्य तृतीय स्थान,
कक्षा एकादश भूमि पटेल प्रथम, आलोक द्वितीय, अमृत मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओवर आल चैंपियन में प्राइमरी सेक्शन से प्रियम चतुर्थ ए जूनियर सेक्शन से हर्षिता प्रजापति 7A सीनियर सेक्शन से दिव्यम 9th C प्राप्त करके ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने मे सफल हुए। श्रेया तृतीय ए, तन्मय 6, हर्षिता 7, अंशिका सिंह 9, प्रतिक्षा मिश्रा 10 , निष्ठा 10 ने शत प्रतिशत उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कक्षा तृतीय ए की बहन श्रेया उपाध्याय ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए अतिथि महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया।