
ग्राम पंचायत तेंनुआ में चला नजरबंदी का खेल एक ही व्यक्ति का दो जगह लगी फर्जी अटेंडेंस
-एक ही समय पर दो अलग-अलग दोनों स्थानों से प्राप्त कर रहा भुगतान
-मलाई में व्यस्त अधिकारी पंचायत के कार्यों की नही करते निरीक्षण
-सवालों के घेरे में वित्तीय पारदर्शिता और अधिकारियों की जवाबदेही
बस्ती-जनपद में भ्रष्ट अधिकारियों की मनमानी से भ्रष्ट्राचार अपनी चरम सीमाओं को तो पार कर रही है साथ ही साथ योगी सरकार के जीरो टारलेंस नीतियों का खुलेआम उल्लंघन कर भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने मे आमदा है, ताजा मामला ग्राम पंचायत तेंनुआ का है जहा पर एक ही व्यक्ति एक ही समय पर दो अलग-अलग स्थानों पर काम कर दोनों स्थानों से भुगतान प्राप्त कर रहा है।
विकासखंड सल्टौआ के ग्राम पंचायत तेनुआ में खुल्लेआम हुऐ भष्ट्राचार की हकीकत जानने के बाद जनता की सांस ऊपर-नीचे होना तय है ग्राम पंचायत तेनुआ के ग्राम प्रधान जिम्मेदारों की संलिप्तता से नियम कानून को रौंदते हुए अपनी जिम्मेदारी और पारदर्शिता को धूमिल कर रहे है
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों के लिए नियमावली है, जिसमें समितियों के गठन और उनके कार्यों का उल्लेख किया गया है कि समितियों में नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति, और जल प्रबंधन समितियों के कार्यों में ग्राम विकास की योजना बनाना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करना, निर्माण कार्यों की देखरेख करना, और जल प्रबंधन की व्यवस्था करना शामिल है।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सल्टौआ के ग्राम पंचायत तेंनुआ में ग्राम प्रधान के साथ-साथ तैनात सरकारी नुमाइंदे भी जनता के धन को लूटने में जरा सा भी चूक नही कर रहे है ग्राम पंचायत तेनुआ में भौखरी में खड़ंजा मरम्मत कार्य में मजदूर 01/03/2022 से 31/03/2022 तक काम कर रहा है और वहीं मजदूर भौखरी में त्रिवेणी के बोरिंग से बाग तक सीसी रोड निर्माण कार्य में 22/03/2022 से 28/03/2022 तक काम कर रहा है अब आप सोचिए कि एक ही व्यक्ति दो साइड पर एक ही समय पर कैसे काम कर सकता है। हैरान करने वाली बात है कि इसे जिम्मेदारों अधिकारियों की चूक कहा जाये या फिर मौन स्वीकृत अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जिम्मेदारों के द्वारा कार्रवाई की जाती है फिर मामले में लीपापोती कर दिया जायेगा।