A2Z सभी खबर सभी जिले की

पांच दशक पत्रकारिता को समर्पित करने वाले लोकतंत्र सेनानी सलाह उददीन पंचतत्व में विलीन

कम्युनिस्ट विचारक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पांच दशक पत्रकारिता को समर्पित करने वाले लोकतंत्र सेनानी सलाह उददीन पंचतत्व में विलीन

 

कम्युनिस्ट विचारक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 

 

 

मौदहा हमीरपुर।अपने जीवन के पांच दशक से अधिक समय पत्रकारिता को समर्पित करने वाले कम्युनिस्ट विचारक सलाह उददीन का मंगलवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हजारों लोगों ने नम आंखों के विदाई दी है। ईद की रात करीब ग्यारह बजे अचानक इनकी तबीयत बिगड़ी परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान इनकी की मौत हो गई। हृदयाघात को इनकी मौत का कारण माना जा रहा है।

सलाह उददीन का सम्पूर्ण जीवन उतार चढ़ाव से भरा रहा है। कालेज के दिनों में कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ी। इसी दौरान इन्हें सोवियत रूस भेजा गया था।देश में कांग्रेस के समय आपातकाल के दौरान जेल जाना पड़ा था। पत्रकारिता के क्षेत्र में जिले में अलग पहचान बनाने वाले सलाह उददीन लगभग तीन दशक से अमर उजाला समाचार पत्र के साथ ही लगभग दो दशक से एनडीटीवी चैनल के लिए काम कर रहे थे।मंगलवार दोपहर दो बजे उनका जनाजा निकला जिसमें सैकड़ों लोग सामिल हुए। सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति, उपजिलाधिकारी राज कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीता पहल,तहसीलदार अभिनव चंद्र और नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता ने उनके शव पर तिंरगा ओढ़ाकर एवं फूल माला अर्पित कर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर मौजूद सशस्त्र पुलिस बल ने उन्हें सलामी दी। बाद में कस्बा के छिमौली मार्ग स्थित कांशीराम कालोनी छिमौली रोड के निकट इनके पिता सूफी जमील साहब के मजार के प्रांगण में इन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया है ।उनके निधन से पत्रकारों सहित क्षेत्र के आमजन मानस में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं आज अखबार के वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र पाण्डेय की अगुवाई में ललित शर्मा, शिवकुमार सोनी, हर्षित गुप्ता, अनवर हुसैन, उमेश कुमार, वहीद उददीन,अनीस कुरेशी सहित अन्य पत्रकारों ने शोक सभा कर द्विवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

 

फोटो- श्रद्धांजलि देते विधायक व सलामी देते सशस्त्र बल

Back to top button
error: Content is protected !!