
➡लखनऊ-12.5 एकड़ में बना हार्मोनी पार्क, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया उद्घाटन, इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास बना हार्मोनी पार्क
➡लखनऊ-अवैध ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ अभियान, 1 से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष अभियान, परिवहन आयुक्त ने सभी डीएम-एसपी को पत्र लिखा, 23 मार्च को हुई बैठक में CM ने दिए थे निर्देश
➡लखनऊ-शरारती तत्वों ने प्रचार वाहन के नीचे जलाया कूड़ा, प्रचार वाहन आग की लपटों से घिरा, अफरा-तफरी , विभूतिखंड में रेलवे ट्रैक के पास का मामला
➡अलीगढ़-कश्मीर में तैनात फौजी के परिवार को कर रहे परेशान, फौजी के परिवार को दबंग कर रहे हैं परेशान, पत्नी ने की शिकायत, दबंगों ने तोड़ दी प्लॉट की दीवार, हथियारों के बल पर JCB से तोड़ी दीवार, वीडियो आया सामने, फौजी जम्मू-कश्मीर में तैनात, पत्नी बच्चों संग रहती है अकेली, फौजी की पत्नी ने मंत्री संदीप सिंह से की शिकायत, अलीगढ़ के पालीमुकिमपुर थाना के गांव वीलपुरा की घटना
➡मैनपुरी -एटीएम फ्रॉड गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार , एटीएम बदलकर खाते से रुपए निकालते थे, गैंग के 3 शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार, साइबर क्राइम थाना पुलिस को सफलता, आरोपियों के कब्जे से 45500 रुपए बरामद, 47 एटीएम ओर एक कार भी बरामद की गई, सभी आरोपी को ईशन नदी के पुल के पास से गिरफ्तार
➡कौशाम्बी-व्यापारी कुनाल दास के अपहरण से मचा हड़कंप, प्रयागराज के झलवा में व्यापारी को बंधक बनाकर रखा, प्रांजल रस्तोगी से पैसों के लेनदेन में अपहरण का आरोप , प्रांजल रस्तोगी समेत 6 लोगों पर अगवा करने का आरोप, व्यापारी की पत्नी गीतांजलि दास ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने व्यापारी कुनाल दास को सकुशल बरामद किया, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी, देवरिया का रहने वाला है पीड़ित व्यापारी कुनालदास, मूरतगंज बाजार में रहकर व्यापार करता है कुनाल दास, संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बा का मामला
➡उन्नाव -जुमा नमाज को लेकर उन्नाव पुलिस अलर्ट मोड में , ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी , QRT और पीएसी भी रहेगी तैनात, एसपी ने मातहतों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश , सड़कों पर नमाज नहीं की जाएगी- एसपी दीपक, पीस कमेटियों की बैठक में निर्देश दिए गए- एसपी
➡बाराबंकी -शारदा सहायक नहर पुल के पास मिली संदिग्ध बाइक, डिग्गी से मिले लगभग 4 हज़ार रूपये और कागजात, सीतापुर निवासी नवनीत पाण्डेय की थी बाईक, 21 मार्च को नवनीत बाइक सहित हुआ था लापता, बड्डूपुर पुलिस, SDRF नवनीत को खोजने में जुटी , बड्डूपुर थाना क्षेत्र भगौली चौकी के बीबीपुर नकटौली का मामला
➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में जंगल मे लगी भीषण आग, जंगल में आग से लगने से मचा हड़कम्प, लगभग 5 बीघे में लगी आग, पुलिस पहुंची, लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡सीतापुर -हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से फसल खाक, 4 किसानों का 12 बीघा गन्ना जलकर खाक, अचानक चिंगारी से गन्ने के खेत में लगी आग , जनपद के संदना थाना क्षेत्र का मामला
➡श्रावस्ती -सेवा,सुरक्षा,सुशासन कार्यक्रम में पुलिस ने बिखरे जलवे , पुलिसकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देख झूमे दर्शक , महिला आरक्षी नंदिनी और पंकज के गीतों पर बजी तालियां, नुक्कड़ नाटक से महिला सशक्तिकरण की दिखाई झलक , SP ने पुलिसकर्मियों के शानदार प्रस्तुति पर पुरस्कार भी दिए
➡उन्नाव -गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, एक बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख, मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, मौके पर पहुंचे लेखपाल ने फसल का किया निरीक्षण, सफीपुर तहसील क्षेत्र करीमाबाद मजरा ददलहा का मामला
➡हापुड़ -पुलिस ने महिला सहित 2 अभियुक्तों को दबोचा, रेप के झूठे मामले में लोगों को फंसाने वाली महिला गिरफ्तार, प्रेमजाल में फंसाकर बनाते थे अश्लील वीडियो, वीडियो दिखा ब्लैकमेलिंग से वसूलते थे मोटी रकम, पुलिस ने महिला सहित साथी को पकड़ा, दोनों आरोपियों से 40 हजार की नगदी बरामद, गढ़ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡कानपुर-लॉजिस्टिक पार्क से 4 करोड़ की चोरी का खुलासा, हरियाणा के गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम, आधी कीमत में 2 करोड़ में माल को बेच दिया था, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, सरगना समेत 5 आरोपी अभी भी फरार,तलाश में पुलिस, 6 लाख रुपए और चोरों की कार समेत अन्य माल बरामद, कानपुर की पनकी पुलिस ने गिरफ्तारी की
➡मेरठ-मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड से जुड़ी खबर, आरोपी मुस्कान और साहिल को मिले सरकारी वकील, जेल में बंद मुस्कान,साहिल ने की थी सरकारी वकील की मांग, ज़िला विधिक प्राधिकरण सेवा की तरफ से दिये गये वकील, जेल से बाहर निकलने को बेचैन है कातिल साहिल, मुस्कान, जल्द कोर्ट में मजबूत चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस, सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस जुटा रही मजबूत साक्ष्य, पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर टुकड़े किए थे, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुई थी खौफनाक वारदात
———————————————————————