
पीलीभीत नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा तीन कारों की टक्कर में 8 लोग गंभीर रूप से घायल
पीलीभीत तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। नेशनल हाईवे 730 पर थाना गजरौला क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन कारें आपस में बुरी तरह टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक कार तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने आई दूसरी गाड़ी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही तीसरी कार भी नियंत्रण खो बैठी और तीनों वाहनों की जबरदस्त टक्कर हो गई मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू करवाया और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
संवादाता बलदेव संधू पीलीभीत