
“विद्यार्थियों का शतप्रतिशत नामांकन, उपस्थिति एवं शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करें -के.के. डोंगरे”
बांगरदा की शासकीय स्कूल में प्रवेशोत्सव
बांगरदा ( खरगोन ):-प्रवेश उत्सव के माध्यम से पालको एवं विद्यार्थियों में शाला एवं शिक्षा के प्रति उमंग व उत्साह का जागरण करें।शिक्षक, पालक एवं विद्यार्थी शैक्षणिक विकास की मुख्य कड़ी हैं।इनके माध्यम से ही शिक्षा विभाग के निर्देश अनुरूप शतप्रतिशत नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं शैक्ष णिक गुणवत्ता का लक्ष्य पुर्ण होगा।
उक्त विचार शा. उ. मा. वि. बांगरदा में आयोजित प्रवेश उत्सव के अवसर पर संकुल प्राचार्य के. के. डोंगरे ने व्यक्त किये। आपने शिक्षा के महत्ता पर प्रकाश डालते हुवे कहा की ज्ञान के समान इस धरती पर कोई अमूल्य उपहार नहीं हैं।जिसे विद्यार्थियों के मन – मस्तिष्क में प्रतिष्ठित कर विद्यार्थियों की प्रसुप्त क्षमताओं का जागरण किया जा सकता हैं।
प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि नरेन्द्रसिंह पंवार एवं विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी रामेश्वर फुलकर उपस्थित रहें।
अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करते हुवे माँ सरस्वती के पुजन के साथ
प्रवेश उत्सव का शुभारम्भ किया। शिक्षिका श्रीमती संगीता मुकाती द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात श्रीमती रश्मि सिनोरिया एवं मनीषा प्रधान द्वारा कन्या पुजन करते हुवे समस्त विद्यार्थियों का मंगल तिलक करते हुवे उनपर पुष्पवर्षा की गई ।अतिथियों एवं उपस्थित शिक्षकों का मंगल तिलक एवं स्वागत प्राचार्य के. के. डोंगरे ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तके वितरित की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक जगदीश शाह ने किया एवं आभार वरिष्ठ शिक्षक विरेन्द्र सिंह सोलंकी ने माना। इस अवसर पर जनशिक्षक बी. एल. रेवापाटी, तरुण मण्डलोई, लता कनेश के साथ समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
:-रामेश्वर फुलकर पत्रकार बांगरदा
