A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

➡️हरदोई नवीन परती की जमीन पर हुएं आवासीय पट्टे डीएम ने किये थे निरस्त

➡️जांच में अपात्र पाए जाने पर डीएम ने निरस्त किए थे पट्टे ➡️डीएम के आदेश को कमिश्नर लखनऊ ने निरस्त करते हुए पुनः डीएम न्यायालय में सुनवाई के लिए आदेश पारित किया था ➡️कमिश्नर लखनऊ के आदेश का पालन ना करते हुए पट्टा धारकों ने जमीन बेच दी ➡️मामला नानक गंज ग्रंट के एक मजरे का हैं जहां भू माफियाओं ने ये कारनामा किया हैं ➡️योगी सरकार भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की बात करती हैं ➡️वहीं भू माफिया योगी सरकार के अफसरों की आंख में धूल झोंकने का काम करते हैं ➡️कैसे मान लिया जाए की बिना प्रशासन की मिलीभगत के भू माफिया इतने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दे सकते हैं ➡️डीएम मंगला प्रसाद सिंह भू माफियाओं पर कार्रवाई करते हैं इसमें कोई संदेह नहीं हैं ➡️लेकिन डीएम के अधिनस्थ डीएम से बचते बचाते भू माफियाओं का साथ देते हैं ➡️करोड़ों रुपए की सरकारी जमीनों पर हो गई प्लाटिंग बिक गए प्लाट बन गए आलीशान मकान ➡️फर्श से अर्श तक पहुंच गये भू माफिया साईकिल से लग्जरी कार तक का सफर तय कर गये भू माफिया ➡️भू माफियाओं को शासन प्रशासन का कोई भय नहीं हैं,वो खुद में एक सरकार हैं ➡️सरकारी जमीनों के आखिर कैसे हो जातें हैं बैंनामे, ग्रामसभा की सुरक्षित जमीनें तक खा कर पचा गये ये भू माफिया ➡️तमाम सिकायते तहसील में पड़ी धूल खा रही हैं जिनका आज तक निस्तारण नहीं हुआ ➡️अब देखना ये होगा की इस मामले में क्या कार्रवाई होती हैं या ये भी मामला धूल से धूमिल हो जायेगा

Back to top button
error: Content is protected !!