
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
बरमंडल। शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ 1 अप्रैल को हुआ। गांव सहित आसपास के विद्यालयों में प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। नए शैक्षणिक सत्र के प्रति विद्यार्थियों में कम रुचि दिखाई दी। तथा बच्चों की संख्या भी कम रही।शासकीय उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय बरमंडल में शिक्षकों एवं अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पत्रकार संघ उपाध्यक्ष गोपाल रावडिया, गोपाल घोडला, उपसरपंच बाबुलाला चावड़ा,पंच मनीष कुमार पंवार, प्राचार्य यशवंत सोलंकी, बृजलाल अग्निहोत्री ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र का पूजन, अर्चनदीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गईं। विद्यालय के मालिक प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार मारू, रामचंद्र शर्मा, मनीष लववंशी, प्रकाश पंवार, लक्ष्मीनारायण मारु ने अतिथियों का स्वागत किया।अतिथियों ने विद्यार्थियों के लिए चालाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमंडल में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में गोपाल रावडिया, गोपाल घोडला, मनीष पंवार, प्राचार्य यशवंत सोलंकी, बृजलाल अग्निहोत्री ने मां सरस्वती का पूजन, अर्चन, दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर प्रवेशोत्सव मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.