A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

*राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर: सिंगारपुर के युवाओं ने दिखाई सेवा भावना*

सिंगारपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सफल आयोजन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक✍️

#मध्यप्रदेश मंडला न्यूज़:– पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रानी दुर्गावती विश्विद्यालय जबलपुर के आदेशानुसार तथा जिला संगठक रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के निर्देशन में और विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे एस उइके तथा प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी के मार्गदर्शन में और कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े के नेतृत्व में जिले के मोहगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बडझर के पोषक ग्राम औढ़ारी में 25 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया ।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मे मुख्य अतिथि श्री नारायण भवेदी प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव , कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जय बैरागी प्रभारी प्राचार्य पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं पत्रकार श्री हीरा सिंह उइके , उपनिरीक्षक श्री जयराम सैयाम थाना मोहगांव, सहायक उपनिरीक्षक श्री राजाराम आर्मो , आरक्षक हेमंत मरावी थाना मोहगांव और ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री अर्जुन आर्मो , श्री गुलाब सिंह आर्मों और अन्य गणमान्य नागरिकों व विद्यालय के शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि , कार्यक्रम के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य नागरिकों तथा शिक्षकों के द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज किया गया । तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े तथा वालंटियर्स के द्वारा किया गया । समापन अवसर पर अतिथियों और ग्रामवासियों के समक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर और मनमोहक नृत्य और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित नाटक की प्रस्तुति दी गई ।

सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस पर वालंटियरों के द्वारा आवासीय व्यवस्था की तैयारियां की गई । द्वितीय दिवस पर प्रात: काल में प्रभात फेरी निकाल कर जनजागरुकता का संदेश दिया गया । वालंटियर्स के द्वारा फ्लैग के साथ एनएसएस रैली पोस्ट तैयार किया जाकर आवासीय परिसर की सजावट की गई ।

परियोजना कार्य अंतर्गत बालक आश्रम शाला के आस स्वच्छता अभियान अंतर्गत एनएसएस वालंटियर्स द्वारा झाड़ू लगा कर साफ सफाई किया गया व ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया । बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया । साथ प्रत्येक दिन छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाल कर नारों और स्लोगन के माध्यम से ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण , बाल संरक्षण , शिक्षा , स्वास्थ्य , स्वच्छता के संबंध में जनजागरुकता का संदेश दिया गया ।

तृतीय दिवस पर प्रतिदिन की तरह प्रभातफेरी, योगासन और परियोजना कार्य अंतर्गत औढ़ा मुख्य रोड से बड़झर कच्ची रोड में गड्ढों में मुर्रम पुराई का कार्य किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स के द्वारा चार दिन तक घाट कटिंग का कार्य में मुर्रम डाल कर सड़क के दोनों ओर चुने से मार्किग की जाकर छात्र छात्राओं के द्वारा सेवा भावना का परिचय दिया गया। समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा मेडल एवम प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के फ्लेग उतारकर कर शिविर का समापन किया गया । ग्राम औढ़ारी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी व पी टी आई अशोक वरकड़े के नेतृत्व में किया ।

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर शैक्षिक स्टॉफ में श्री हेमंत वरकड़े, श्री अशोक धुर्वे , श्री पर्वत तेकाम, श्री लवकेश कुर्मेश्वर, सुश्री प्रियंका तेकाम, श्री देवेंद्र मार्को, श्रीमती सुलेखा चक्रवर्ती, श्री भाग सिंह उर्वे, श्री आनंद यादव, आर डी कॉलेज के वालिंटियर शिवम् आर्मो, संजय मार्को , तथा कर्मचारी जगदीश आर्मो, राहुल परते उपस्थित रहे । समापन कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक वरकड़े के द्वारा किया गया।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading