
भिंड. शहर के हाऊसिंग कालोनी में एक कपड़ों के गोदाम मे सुबह लगभग 7बजे आग लग गई. कपड़ों का गोदाम धू धू कर जलने लगा. मोके परलोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. फायर विभाग को जानकारी मिलते ही फायरबिग्रेड की तीन गाड़ियाँ मोके पर पहुँच गई. और आग पर काबू करने में लगीं हैं. घटना कान्हा पैलेस के सामने पवन कलेक्शन की है. आग लगने का कारण शॉर्ट्सर्किट बताया जा रहा है.