
जोधपुर, 03 अप्रैल। संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह ने आज आगोलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर, अनुपस्थित को नोटिस देने के दिए निर्देश।
संभागीय आयातक डॉ.प्रतिभा सिंह गुरुवार को फलोदी के देचू उपखंड में होने वाली जन सुनवाई में भाग लेने के लिए जाते समय मार्ग में आगोलाई स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण प्रातः 10.30 बजे किया गया। इस दौरान केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष चौधरी उपस्थित नहीं मिले तथा उपस्थित रजिस्टर में 1 अप्रैल से ही उनके हस्ताक्षर भी नहीं थे,इस पर संभागीय आयुक्त ने सीएमएचओ से डॉ. संतोष चौधरी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।
संभागीय आयुक्त ने सीएचसी परिसर ,लेबर रूम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवाई वितरण सहित विभिन्न चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से संवाद कर, व्यवस्थाओं की जानकारी ली।