
||जोधपुर|| राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर अध्यक्ष जगदीश जाट ने आज मथुरादास माथुर चिकित्सालय अधीक्षक डॉ विकाश राजपुरोहित को महिला कार्मिकों के बच्चों को रखने को क्रेच खुलवाने को लेकर दिया ज्ञापन दिया। अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े चिकित्सालय में बड़ी मात्रा में महिला कार्मिक कार्यरत है परंतु क्रेच की व्यवस्था ना होने से ड्यूटी पर संक्रमण के बीच बच्चों को मजबूरन साथ रखकर कार्मिक ड्यूटी करते है। इसी को लेकर महिला कार्मिकों की मांग को लेकर आज ज्ञापन दिया तथा अस्पताल अधीक्षक से इस मुद्दे पर चर्चा की। जिस पर अस्पताल अधीक्षक डॉ विकाश राजपुरोहित ने जल्द क्रेच खोलने का आश्वासन दिया तथा जल्द इस अस्पताल की सभी महिला कार्मिकों को सौगात मिलेगी। इस दौरान सचिव मादुराम मेघवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भवानी शंकर नायक, उपाध्यक्ष देवराज चौहान, निर्मला चौहान, महामंत्री साबिर खान, प्रवक्ता हिम्मता राम भाकल, प्रशासनिक सलाहकार अनिल विश्नोई, रितेश सिसोदिया तथा काफी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।